{"_id":"67faa9a7ce41aab93402056c","slug":"lost-money-in-gambling-meerut-youth-jumps-into-ganganahar-roorkee-news-c-5-1-drn1027-663331-2025-04-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: जुए में हारी मोटी रकम...गम सहन न हुआ तो मेरठ के युवक ने गंगनहर में लगाई छलांग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: जुए में हारी मोटी रकम...गम सहन न हुआ तो मेरठ के युवक ने गंगनहर में लगाई छलांग
संवाद न्यूज एजेंसी, रुड़की
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Sun, 13 Apr 2025 01:31 PM IST
विज्ञापन
सार
मेरठ निवासी एक युवक जुए में मोटी रकम हार गया था। शनिवार दोपहर वह मंगलौर क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी के पास पहुंचा और गंगनहर में छलांग लगा दी।
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
जुए में पैसे हारने के बाद मेरठ के एक युवक ने मंगलौर आकर गंगनहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों की मदद से गंगनहर में डूब रहे युवक को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।
मंगलौर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रफत अली ने बताया कि मेरठ निवासी एक युवक जुए में मोटी रकम हार गया था। शनिवार दोपहर वह मंगलौर क्षेत्र के गांव लिब्बरहेड़ी के पास पहुंचा और गंगनहर में छलांग लगा दी। युवक को छलांग लगाता देख आसपास के लोगों ने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
Roorkee News: नामी होटल में पुलिस ने मारा छापा...चल रही थी रेव पार्टी, नशे की हालत में पकड़े कई छात्र
मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से गंगनहर में डूब रहे युवक को बाहर निकाला। बताया कि युवक की हालत को नाजुक देखते हुए उसे रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना की बाबत युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। परिजनों के आने पर पूरे मामले की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि देर शाम युवक की हालत में सुधार आने पर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।