{"_id":"696933956062d15cac051819","slug":"panic-due-to-leopard-sighting-in-the-forest-of-ruhalki-dayalpur-village-roorkee-news-c-5-1-drn1027-879988-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: रुहालकी दयालपुर गांव के जंगल में गुलदार दिखने से दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: रुहालकी दयालपुर गांव के जंगल में गुलदार दिखने से दहशत
विज्ञापन
विज्ञापन
रुहालकी दयालपुर गांव के जंगल और आसपास के खेतों में गुलदार दिखाई देने की सूचना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गुलदार देखे जाने की खबर फैलते ही ग्रामीण खेतों की ओर जाते समय अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। कुछ लोग देर सवेर खेतों में जाने से भी परहेज कर रहे हैं।
गांव निवासी अमित, हिमांशु और पवनपाल ने बताया कि बीते दिनों खेतों के पास गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। सूचना गांव में तेजी से फैलने के बाद नजदीकी गांव नन्हेड़ा अनंतपुर के लोग भी अपने खेतों में जाते समय सतर्कता बरत रहे हैं।
गांव के पूर्व प्रधान अनिल चौधरी ने बताया कि गुलदार दिखाई देने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में भगवानपुर क्षेत्र में तैनात वन विभाग के उपनिरीक्षक पवन ने बताया कि उन्हें फिलहाल गुलदार दिखाई देने की कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व गींसईदपुर गांव के जंगल में भी गुलदार देखे जाने की सूचना सामने आई थी। वहीं लगभग छह वर्ष पूर्व नन्हेड़ा अनंतपुर के जंगल में गुलदार की मौजूदगी के कारण वन विभाग की ओर से पिंजरा भी लगाया गया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।
Trending Videos
गांव निवासी अमित, हिमांशु और पवनपाल ने बताया कि बीते दिनों खेतों के पास गुलदार घूमता हुआ दिखाई दिया जिससे ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया है। सूचना गांव में तेजी से फैलने के बाद नजदीकी गांव नन्हेड़ा अनंतपुर के लोग भी अपने खेतों में जाते समय सतर्कता बरत रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
गांव के पूर्व प्रधान अनिल चौधरी ने बताया कि गुलदार दिखाई देने की सूचना ग्रामीणों ने वन विभाग को दी है लेकिन अब तक विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस संबंध में भगवानपुर क्षेत्र में तैनात वन विभाग के उपनिरीक्षक पवन ने बताया कि उन्हें फिलहाल गुलदार दिखाई देने की कोई आधिकारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई है।
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व गींसईदपुर गांव के जंगल में भी गुलदार देखे जाने की सूचना सामने आई थी। वहीं लगभग छह वर्ष पूर्व नन्हेड़ा अनंतपुर के जंगल में गुलदार की मौजूदगी के कारण वन विभाग की ओर से पिंजरा भी लगाया गया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है।

कमेंट
कमेंट X