{"_id":"696934490611aff6c9010e69","slug":"the-corporation-team-took-away-the-goods-kept-outside-the-shops-in-trolleys-roorkee-news-c-5-1-drn1027-879992-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: दुकानों के बार रखा सामान ट्रॉली में भरकर ले गई निगम की टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: दुकानों के बार रखा सामान ट्रॉली में भरकर ले गई निगम की टीम
विज्ञापन
अतिक्रमण हटाती नगर निगम की जेसीबी। -संवाद
विज्ञापन
नगर निगम ने बृहस्पतिवार को दो शिफ्टों में दो अलग-अलग क्षेत्रों में आठ किलोमीटर तक सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण हटाया। जेसीबी की मदद से कुर्सी, बेंच, खोखे, काउंटर आदि उखाड़कर तीन ट्रैक्टर-ट्राॅलियों में भर लिया गया। इस दौरान तीखी नोकझोंक भी हुई।
वरिष्ठ कर निर्धारण अधिकारी एसपी गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम की यह कार्रवाई दो शिफ्टों में लगभग आठ किलोमीटर के दायरे में की गई। सुबह की शिफ्ट में अभियान गणेशपुर चौक से शुरू होकर बीएसएम तिराहे तक चलाया गया। यहां मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से फैले अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध किया और निगम कर्मचारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से अभियान को जारी रखा।
दूसरी शिफ्ट में शाम के समय दिल्ली हाईवे पर जेएम आवास से मलकपुर चुंगी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे दुकानों और ठेलों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण को हटाया गया जिससे यातायात व्यवस्था को भी सुचारु किया जा सके।
नगर निगम ने कार्रवाई के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से करीब 22 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। वरिष्ठ कर निर्धारण अधिकारी एसपी गुप्ता ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे स्वेच्छा से सड़क और फुटपाथ पर रखा सामान हटा लें अन्यथा आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
वरिष्ठ कर निर्धारण अधिकारी एसपी गुप्ता के नेतृत्व में नगर निगम की यह कार्रवाई दो शिफ्टों में लगभग आठ किलोमीटर के दायरे में की गई। सुबह की शिफ्ट में अभियान गणेशपुर चौक से शुरू होकर बीएसएम तिराहे तक चलाया गया। यहां मुख्य मार्गों और बाजार क्षेत्र में अवैध रूप से फैले अतिक्रमण को हटाया गया। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध किया और निगम कर्मचारियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन निगम की टीम ने जेसीबी मशीन की मदद से अभियान को जारी रखा।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरी शिफ्ट में शाम के समय दिल्ली हाईवे पर जेएम आवास से मलकपुर चुंगी तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सड़क किनारे दुकानों और ठेलों द्वारा फैलाए गए अतिक्रमण को हटाया गया जिससे यातायात व्यवस्था को भी सुचारु किया जा सके।
नगर निगम ने कार्रवाई के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों से करीब 22 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। वरिष्ठ कर निर्धारण अधिकारी एसपी गुप्ता ने बताया कि शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वे स्वेच्छा से सड़क और फुटपाथ पर रखा सामान हटा लें अन्यथा आगे और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X