{"_id":"68cc49e99413855b4b076b29","slug":"police-caught-an-accused-with-meat-roorkee-news-c-5-1-drn1027-792059-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: पुलिस ने एक आरोपी को मांस के साथ पकड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: पुलिस ने एक आरोपी को मांस के साथ पकड़ा
विज्ञापन

विज्ञापन
पुलिस ने छापा मारकर गन्ने के खेत से एक आरोपी को प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपी मौका पाकर भाग निकले। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गांव में पशु कटान की शिकायत मिली थी लेकिन आरोपी रात के समय गन्ने के खेतों में इस गैर कानूनी कृत्य को अंजाम देते आ रहे थे। बुधवार रात को पुलिस व गो स्क्वाॅड ने गन्ने के एक खेत में मुखबिर की सूचना पर छापा मारा।
इस दौरान पशु कटान कर रहे एक व्यक्ति को मौके से प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। अन्य छह सात साथी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 190 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। पुलिस ने मांस को जमीन में गड्ढा खुदवाकर नष्ट करवा दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम साजिद निवासी लाठरदेवा शेख बताया है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

झबरेड़ा थाना क्षेत्र के लाठरदेवा गांव में पशु कटान की शिकायत मिली थी लेकिन आरोपी रात के समय गन्ने के खेतों में इस गैर कानूनी कृत्य को अंजाम देते आ रहे थे। बुधवार रात को पुलिस व गो स्क्वाॅड ने गन्ने के एक खेत में मुखबिर की सूचना पर छापा मारा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान पशु कटान कर रहे एक व्यक्ति को मौके से प्रतिबंधित मांस के साथ गिरफ्तार कर लिया। अन्य छह सात साथी फरार हो गए। पुलिस ने मौके से 190 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया। पुलिस ने मांस को जमीन में गड्ढा खुदवाकर नष्ट करवा दिया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी का नाम साजिद निवासी लाठरदेवा शेख बताया है। थानाध्यक्ष अजय शाह ने बताया कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।