{"_id":"695e582e9863b3fbc10d874d","slug":"truck-carrying-sugar-worth-rs-1762-lakh-goes-missing-fir-registered-against-three-roorkee-news-c-5-1-drn1027-873479-2026-01-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: 17.62 लाख की शक्कर से भरा ट्रक लापता, तीन पर प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: 17.62 लाख की शक्कर से भरा ट्रक लापता, तीन पर प्राथमिकी दर्ज
विज्ञापन
विज्ञापन
लहबोली से हैदराबाद के लिए रवाना हुआ 17.62 लाख की शक्कर से भरा एक ट्रक तय समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंच सका। मामले में ट्रांसपोर्टर ने ट्रक मालिक, चालक और गारंटर पर माल चोरी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली मंगलौर में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जिला सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के गांव बाबूपुर नगली निवासी सुरेश चंद ने पुलिस को बताया कि वह अनुराग ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। 30 दिसंबर को देवभूमि एग्रो ऑर्गेनिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, लहबोली से चौदह टायरे ट्रक में 17.62 की शक्कर लोड कराई गई थी। यह ट्रक चार जनवरी तक हैदराबाद पहुंचना था।
पीड़ित के अनुसार एक जनवरी को चालक से फोन पर बातचीत हुई थी। जिस दौरान चालक की ओर से बताए गए खाते में एक लाख रुपये भी ट्रांसफर किए गए। इसके बाद न तो ट्रक हैदराबाद पहुंचा और न ही ट्रक मालिक, चालक व गारंटर से संपर्क हो सका। सुरेश चंद ने आशंका जताई कि ट्रक में लदा माल चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रक मालिक प्रशांत कुमार, चालक विनीत कुमार और गणेश रोड लाइन, बकथाल अलवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर की गई है।
Trending Videos
जिला सहारनपुर के थाना देवबंद क्षेत्र के गांव बाबूपुर नगली निवासी सुरेश चंद ने पुलिस को बताया कि वह अनुराग ट्रांसपोर्ट कंपनी के माध्यम से ट्रांसपोर्ट का कार्य करता है। 30 दिसंबर को देवभूमि एग्रो ऑर्गेनिक फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, लहबोली से चौदह टायरे ट्रक में 17.62 की शक्कर लोड कराई गई थी। यह ट्रक चार जनवरी तक हैदराबाद पहुंचना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित के अनुसार एक जनवरी को चालक से फोन पर बातचीत हुई थी। जिस दौरान चालक की ओर से बताए गए खाते में एक लाख रुपये भी ट्रांसफर किए गए। इसके बाद न तो ट्रक हैदराबाद पहुंचा और न ही ट्रक मालिक, चालक व गारंटर से संपर्क हो सका। सुरेश चंद ने आशंका जताई कि ट्रक में लदा माल चोरी कर लिया गया है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर ट्रक मालिक प्रशांत कुमार, चालक विनीत कुमार और गणेश रोड लाइन, बकथाल अलवर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर की गई है।