{"_id":"14-57593","slug":"Rudraprayag-57593-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"सेटेलाइट फोटो से उकेरी आपदा की तस्वीर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सेटेलाइट फोटो से उकेरी आपदा की तस्वीर
Rudraprayag
Updated Tue, 29 Jan 2013 05:30 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गुप्तकाशी। जीआईसी में उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसेक) की ओर से ब्लाक स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस मौके पर सेटेलाइट से खिंची गई ऊखीमठ आपदा की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई।
कार्यशाला में जहां यूसेक के वैज्ञानिकों ने आपदा प्रबंधन में अंतरिक्ष आधारित सूचना तंत्र की जानकारी से अवगत कराया, वहीं छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि बच्चों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जानी चाहिए। विधायक ने विद्यालय में फर्नीचर हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
यूसेक के निदेशक डा. एमएम किमोठी ने कहा कि प्रदेश की जल, खनिज, वन, मृदा संपदा के संरक्षण में वैज्ञानिक तकनीकी जानकारी जरूरी है। इस मौके पर बाल पंडित आयुष चौहान, कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी केएस राणा, डा. सुषमा गैरोला, डा. प्रमोद, डा. स्तुति गुप्ता, डा. आशुतोष किमोठी, जीआईसी फाटा के प्रधानाचार्य पीएन पांडे, माधव कर्नाटकी, ब्लाक प्रमुख फते सिंह रावत आदि मौजूद थे। संचालन जीएस जगवाण ने किया।
Trending Videos
कार्यशाला में जहां यूसेक के वैज्ञानिकों ने आपदा प्रबंधन में अंतरिक्ष आधारित सूचना तंत्र की जानकारी से अवगत कराया, वहीं छात्र-छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रमों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक शैलारानी रावत ने कहा कि बच्चों के साथ ही जनप्रतिनिधियों को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जानी चाहिए। विधायक ने विद्यालय में फर्नीचर हेतु एक लाख रुपये देने की घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन
यूसेक के निदेशक डा. एमएम किमोठी ने कहा कि प्रदेश की जल, खनिज, वन, मृदा संपदा के संरक्षण में वैज्ञानिक तकनीकी जानकारी जरूरी है। इस मौके पर बाल पंडित आयुष चौहान, कार्यक्रम संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी केएस राणा, डा. सुषमा गैरोला, डा. प्रमोद, डा. स्तुति गुप्ता, डा. आशुतोष किमोठी, जीआईसी फाटा के प्रधानाचार्य पीएन पांडे, माधव कर्नाटकी, ब्लाक प्रमुख फते सिंह रावत आदि मौजूद थे। संचालन जीएस जगवाण ने किया।