सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Rudraprayag News ›   The festive palanquin reached Giriya village and will be installed in the Omkareshwar temple today.

Rudraprayag News: गिरिया गांव पहुंची उत्सव डोली, आज ओंकारेश्वर मंदिर में होगी विराजमान

संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग Updated Thu, 20 Nov 2025 06:20 PM IST
विज्ञापन
The festive palanquin reached Giriya village and will be installed in the Omkareshwar temple today.
भगवान मध्यमहेश्वर की चल उत्सव विग्रह डोली गिरिया गांव पहुंची - संवाद
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos

ऊखीमठ। द्वितीय केदार भगवान मद्महेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली अपने अंतिम रात्रि प्रवास के लिए बृहस्पतिवार को गिरिया गांव पहुंच गई। अब शुक्रवार को डोली अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान हो जाएगी। डोली आगमन के उपलक्ष्य में मंदिर समिति की ओर से ओंकारेश्वर मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है।
बृहस्पतिवार सुबह साढ़े आठ बजे डोली ने रांसी स्थित राकेश्वरी मंदिर से प्रस्थान किया। इससे पूर्व डोली के साथ चल रहे धाम के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने भोग मूर्तियों का अभिषेक कर भोग लगाया और आरती की। इसके बाद राकेश्वरी मंदिर की परिक्रमा करते हुए डोली अगले पड़ाव की ओर रवाना हुई। यात्रा मार्ग पर मद्महेश्वर घाटी के ग्रामीणों ने जगह-जगह डोली को अर्घ्य अर्पित कर दर्शन किए। लगभग दोपहर दो बजे डोली गिरिया गांव पहुंची जहां ग्रामीणों ने डोली का स्वागत किया। इस अवसर पर देवेंद्र पटवाल, शिव सिंह रावत, भूपेंद्र पंवार, दीपक पंवार, देवानंद गैरोला, फतेह सिंह पंवार और मदन भट्ट सहित क्षेत्र के कई ग्रामीण उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन


महिलाओं ने दी माधो सिंह भंडारी पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति
उत्सव डोली के आगमन पर शुरू हुआ मद्महेश्वर मेला
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊखीमठ। उत्सव डोली के गिरिया गांव पहुंचने पर तीन दिवसीय मद्महेश्वर मेले का सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं खेल प्रतियोगिताओं के साथ आगाज हुआ। मेले के पहले दिन महिला मंगल दलों एवं छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में पतंजलि से जुड़ी महिलाओं ने माधो सिंह भंडारी पर आधारित नृत्य नाटिका की प्रस्तुति दी जो आकर्षण का केंद्र रही।
मद्महेश्वर डोली के आगमन पर आयोजित मद्महेश्वर मेले का शुभारंभ केदारनाथ के रावल 1008 भीमाशंकर लिंग ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस दौरान केदारनाथ धाम के वरिष्ठ पुजारी शिव शंकर लिंग, बागेश लिंग, गंगाधर लिंग, वेद पाठी विश्व मोहन जमलोकी ने मेला आयोजन की सराहना की। इसके बाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊखीमठ, स्वामी प्रणवानंद विद्या मंदिर भारत सेवा आश्रम, एवरग्रीन कन्या जूनियर हाईस्कूल, कन्या हाई स्कूल ऊखीमठ के छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इसके साथ ही भटवाड़ी, किमाणा, डंगवाड़ी सहित कई महिला मंगल दलों ने लोक संस्कृति आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दीं। मद्महेश्वर मेला समिति की अध्यक्ष, नगर पंचायत अध्यक्ष कुब्जा धर्मवाण ने बताया कि मेले में स्व. हर्षमणि जमलोकी एवं स्व. नर्वदेश्वर जमलोकी मेमोरियल प्रतियोगिता एवं स्व. कुलभूषण अवस्थी और महेश चंद तिवारी मेमोरियल बैडमिंटन प्रतियोगिता भी शुरू की गई। इस मौके पर मेला सचिव प्रकाश रावत, कोषाध्यक्ष कैलाश पुष्पवाण, उपाध्यक्ष रविंद्र पुष्पवाण, महामंत्री संदीप पुष्पवाण मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed