{"_id":"6963dad168bc930143074d17","slug":"workshop-on-vbg-ramji-and-livelihood-mission-rudraprayag-news-c-5-1-drn1019-876823-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: वीबीजीरामजी व आजीविका मिशन पर हुई कार्यशाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: वीबीजीरामजी व आजीविका मिशन पर हुई कार्यशाला
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रप्रयाग। वीबीजीरामजी व आजीविका मिशन पर भाजपा की ओर से जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि वीबीजीरामजी व आजीविका मिशन ग्रामीण युवाओं, महिलाओं एवं श्रमिक वर्ग के लिए रोजगार और आजीविका के नए द्वार खोलने वाला एक दूरदर्शी कदम है। मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने कहा कि यह मिशन रोजगार सृजन के साथ-साथ परिसंपत्ति निर्माण, आजीविका संवर्धन और सामाजिक सुरक्षा का एक मजबूत आधार प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 करने से ग्रामीण परिवारों की आय में स्थायित्व आएगा और गांवों का सर्वांगीण विकास होगा।
कार्यक्रम के उपरांत ग्राम प्रधान, बडासू विमला देवी, प्रधान धानी, प्रधान सांकरी प्रियदीप नेगी, प्रधान ब्यूंग अनिल उनियाल, प्रधान देवशाल शुभम देवशाली, आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। संवाद
Trending Videos
कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष भारत भूषण भट्ट ने किया। उन्होंने कहा कि वीबीजीरामजी व आजीविका मिशन ग्रामीण युवाओं, महिलाओं एवं श्रमिक वर्ग के लिए रोजगार और आजीविका के नए द्वार खोलने वाला एक दूरदर्शी कदम है। मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री कुंदन परिहार ने कहा कि यह मिशन रोजगार सृजन के साथ-साथ परिसंपत्ति निर्माण, आजीविका संवर्धन और सामाजिक सुरक्षा का एक मजबूत आधार प्रदान करता है।
उन्होंने बताया कि रोजगार के दिनों को 100 से बढ़ाकर 125 करने से ग्रामीण परिवारों की आय में स्थायित्व आएगा और गांवों का सर्वांगीण विकास होगा।
कार्यक्रम के उपरांत ग्राम प्रधान, बडासू विमला देवी, प्रधान धानी, प्रधान सांकरी प्रियदीप नेगी, प्रधान ब्यूंग अनिल उनियाल, प्रधान देवशाल शुभम देवशाली, आदि ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन