{"_id":"6963d9aabec10c38f70b5300","slug":"a-glimpse-of-the-culture-was-seen-in-the-ramp-walk-of-mountain-attire-rudraprayag-news-c-5-1-drn1019-876813-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: पहाड़ी परिधान के रैंप वॉक में दिखी संस्कृति की झलक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: पहाड़ी परिधान के रैंप वॉक में दिखी संस्कृति की झलक
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Sun, 11 Jan 2026 10:41 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
रुद्रप्रयाग। रुद्रनाथ महोत्सव व शीतकालीन यात्रा उत्सव के पांचवें दिन पहाड़ी परिधान में रैंप वॉक प्रतियोगिता हुई।
उन्होंने कुमाउंनी पिछोड़ी, लव्वा व आभूषण हंसूली, धगुलि, नाथुली, चंद्रहार आदि पहनकर खूबसूरती से उत्तराखंडी संस्कृतिक पहनावे की झलक दिखाई। वहीं सुनीत चौधरी ने पहाड़ी परिधान में आए मंच संचालक अरुण वाजपेई और अशोक चौधरी से भी रैंप वॉक कराया।
निर्णायक मंडली ने प्रतिभागियों से पहनावे को लेकर सवाल किया गया। वहीं सांस्कृतिक संध्या में लोक गायिका प्रियंका महर ने गीतों की प्रस्तुतियां दीं।
प्रियंका ने रसको बाजो, पिपरी बाजो, बाजो रे मुरली हुड़की बाजो घम, तेरा मेरा बारा मां, चर्चा होंण लागी, उत्तराखंड घुमे लें, बज मुरली तान मां, मेरो पहाड़ सहित कई शानदार प्रस्तुतियां दीं। देर रात दर्शक उनकी प्रस्तुतियों पर नृत्य करते रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
हमारी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं मेले : रुद्रप्रयाग। बच्छणस्यूं महोत्सव में मुख्य अतिथि जखोली के पूर्व प्रमुख प्रदीप थपलियाल एवं कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र बिष्ट ने भी प्रतिभाग किया।
उन्होंने कहा कि यह मेले हमारी संस्कृति को आगे बढ़ा रहे हैं। सरकार को गांवों के विकास में गंभीरता से ध्यान देने की जरूरत है। इस मौके पर स्कूली बच्चों के साथ ही महिलाओं ने नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किए। इस माैके पर मेला समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र जोशी, सचिव बुद्धिबल्लभ ममगाईं, कोषाध्यक्ष प्रदीप मलासी, संरक्षक शशि नेगी आदि माैजूद रहे।