{"_id":"69639fe0569f13eba300ed39","slug":"alcohol-will-not-be-served-at-the-wedding-ceremony-tehri-news-c-50-1-nth1001-116750-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: शादी समारोह में नहीं परोसी जाएगी शराब","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: शादी समारोह में नहीं परोसी जाएगी शराब
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sun, 11 Jan 2026 06:34 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का होगा सामाजिक बहिष्कार
थत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर ब्लॉक के जालसी और डागू गांव में आगामी दिनों में होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे के लिए भी समय सीमा निर्धारित की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
पालीगाड पट्टी के जालसी और दश्ज्यूृला पट्टी के डागू गांव में ग्राम प्रधान चंद्रा देवी व शीला देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में शादी समारोह, मेहंदी, मुंडन संस्कार सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रमों में डीजे संचालित करने की समय सीमा रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है।
शादी में रुपये की माला, महिलाओं के सोने, चांदी के अधिक आभूषण पहनने,बकरी देने का प्रथा को बंद किया गया है। शादी-समारोह में शराब और अन्य फिजूलखर्ची के कारण गांव के लोगों पर खर्च का अधिक दबाव पड़ रहा है, जिस पर प्रतिबंध लगाया जाना आवश्यक हो गया है। बैठक में उक्त सभी नियमों का पालन न करने वाले व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा उनके परिवारों में होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में गांव को कोई व्यक्ति शामिल नहीं होगा।
बैठक में पूर्व शिक्षा उप निदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल, जौनपुर विकास मंच के अध्यक्ष रतनमणि भट्ट, महामंत्री खेमराज भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन उनियाल, हरिभजन पंवार, जगत रावत, गुरु प्रसाद नौटियाल, रमेश प्रसाद नौटियाल, सुमेर चंद पंवार, महिपाल पंवार, हुकम सिंह रावत, कमला नौटियाल आदि मौजूद थे।
Trending Videos
थत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर ब्लॉक के जालसी और डागू गांव में आगामी दिनों में होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। डीजे के लिए भी समय सीमा निर्धारित की गई है। नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों का सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया।
पालीगाड पट्टी के जालसी और दश्ज्यूृला पट्टी के डागू गांव में ग्राम प्रधान चंद्रा देवी व शीला देवी की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में शादी समारोह, मेहंदी, मुंडन संस्कार सहित अन्य मांगलिक कार्यक्रमों में शराब परोसने पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। ग्राम प्रधान ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रमों में डीजे संचालित करने की समय सीमा रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी में रुपये की माला, महिलाओं के सोने, चांदी के अधिक आभूषण पहनने,बकरी देने का प्रथा को बंद किया गया है। शादी-समारोह में शराब और अन्य फिजूलखर्ची के कारण गांव के लोगों पर खर्च का अधिक दबाव पड़ रहा है, जिस पर प्रतिबंध लगाया जाना आवश्यक हो गया है। बैठक में उक्त सभी नियमों का पालन न करने वाले व्यक्ति का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा उनके परिवारों में होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में गांव को कोई व्यक्ति शामिल नहीं होगा।
बैठक में पूर्व शिक्षा उप निदेशक चेतन प्रसाद नौटियाल, जौनपुर विकास मंच के अध्यक्ष रतनमणि भट्ट, महामंत्री खेमराज भट्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य विपिन उनियाल, हरिभजन पंवार, जगत रावत, गुरु प्रसाद नौटियाल, रमेश प्रसाद नौटियाल, सुमेर चंद पंवार, महिपाल पंवार, हुकम सिंह रावत, कमला नौटियाल आदि मौजूद थे।