{"_id":"697b65833102dbd47a0455e8","slug":"chief-minister-dhami-will-inaugurate-and-lay-the-foundation-stone-for-projects-worth-29-crore-today-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-117053-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: मुख्यमंत्री धामी आज करेंगे 29 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: मुख्यमंत्री धामी आज करेंगे 29 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 29 Jan 2026 07:19 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता के विजेताओं को भी किया जाएगा सम्मानित
नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को कोटीकॉलोनी में टिहरी विधानसभा क्षेत्र की 22.26 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और करीब 6.82 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंंत्री पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी करेंगे।
टिहरी झील किनारे कोटीकॉलोनी में पर्यटन विकास परिषद की पहल चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के समापन आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री कोटीकॉलोनी पहुंचेगे। विधायक किशोर उपाध्याय ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीएम धामी टिहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 8.10 करोड़ रूपये की लागत से चंबा-जौल-नकोट-बहेड़ा-कुडियाल गांव-नागदेव पथल्ड मोटर मार्ग अपग्रेडेशन, 6 करोड़ की लागत से थान-बमर-धर्मघाट मोटर मार्ग, ग्रामीण निर्माण विभाग के अंतर्गत इंटर कॉलेज ठांगधार में विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण 61 लाख, पर्यटन विभाग के अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास कार्य 2.41 लाख, 91.84 लाख की लागत से विद्या मंदिर नई टिहरी में सामुदायिक भवन का निर्माण, 5339 लाख की लागत से इंटर कॉलेज नागराजाधार बमुंड में प्रयोगशालाओं और शौचालयों के निर्माण, 45.32 लाख कल लागत से जीआईसी बागी मठियागांव में प्रयोगशाला कक्ष निर्माण, 2.58 करोड़ की लागत से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रानीचौरी का निर्माण, 56.48 लाख की लागत से जल संस्थान नई टिहरी में जिला स्तरीय जल गुणवत्ता प्रयोगशाला भवन निर्माण का लोकार्पण करेंगे।
इसके अलावा सीएम धामी पांगरखाल-ज्ञानसू मोटर मार्ग से एससी बस्ती वर्तियाखुंड से चोरिया तोक तक सड़क निर्माण लागत 1.32 करोड़, जगधार में स्वास्थ्य उपकेंद्र लागत 79.44 लाख, कांडा डांगी-मरोड़ा मोटर मार्ग के रानीगढ़ तक सड़क निर्माण लागत 1.95 करोड़, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भैंस्यारौ लागत 2.26 करोड़, डीआईपीएचएल बौराड़ी 48.75 लाख और नई टिहरी के सुमन पार्क का पुनर्विकास लागत 2 करोड़ कुल 6.82 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
Trending Videos
नई टिहरी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शुक्रवार को कोटीकॉलोनी में टिहरी विधानसभा क्षेत्र की 22.26 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और करीब 6.82 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंंत्री पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी करेंगे।
टिहरी झील किनारे कोटीकॉलोनी में पर्यटन विकास परिषद की पहल चार दिवसीय पैराग्लाइडिंग एक्रो एंड एसआईवी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता के समापन आज शुक्रवार को मुख्यमंत्री कोटीकॉलोनी पहुंचेगे। विधायक किशोर उपाध्याय ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि सीएम धामी टिहरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 8.10 करोड़ रूपये की लागत से चंबा-जौल-नकोट-बहेड़ा-कुडियाल गांव-नागदेव पथल्ड मोटर मार्ग अपग्रेडेशन, 6 करोड़ की लागत से थान-बमर-धर्मघाट मोटर मार्ग, ग्रामीण निर्माण विभाग के अंतर्गत इंटर कॉलेज ठांगधार में विज्ञान प्रयोगशालाओं का निर्माण 61 लाख, पर्यटन विभाग के अंतर्गत विभिन्न पर्यटन स्थलों के विकास कार्य 2.41 लाख, 91.84 लाख की लागत से विद्या मंदिर नई टिहरी में सामुदायिक भवन का निर्माण, 5339 लाख की लागत से इंटर कॉलेज नागराजाधार बमुंड में प्रयोगशालाओं और शौचालयों के निर्माण, 45.32 लाख कल लागत से जीआईसी बागी मठियागांव में प्रयोगशाला कक्ष निर्माण, 2.58 करोड़ की लागत से राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रानीचौरी का निर्माण, 56.48 लाख की लागत से जल संस्थान नई टिहरी में जिला स्तरीय जल गुणवत्ता प्रयोगशाला भवन निर्माण का लोकार्पण करेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा सीएम धामी पांगरखाल-ज्ञानसू मोटर मार्ग से एससी बस्ती वर्तियाखुंड से चोरिया तोक तक सड़क निर्माण लागत 1.32 करोड़, जगधार में स्वास्थ्य उपकेंद्र लागत 79.44 लाख, कांडा डांगी-मरोड़ा मोटर मार्ग के रानीगढ़ तक सड़क निर्माण लागत 1.95 करोड़, राजकीय आयुर्वेदिक अस्पताल भैंस्यारौ लागत 2.26 करोड़, डीआईपीएचएल बौराड़ी 48.75 लाख और नई टिहरी के सुमन पार्क का पुनर्विकास लागत 2 करोड़ कुल 6.82 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।

कमेंट
कमेंट X