{"_id":"69469502d58ade71590144fd","slug":"hopes-have-been-raised-for-the-asphalt-paving-of-the-eight-kilometer-road-between-gyansu-and-dobra-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116366-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: ज्ञानसू, डोबरा आठ किमी सड़क के डामरीकरण की जगी उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: ज्ञानसू, डोबरा आठ किमी सड़क के डामरीकरण की जगी उम्मीद
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:52 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सड़क खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को आवाजाही में होती है दिक्कतें
नई टिहरी। ज्ञानसू, डोबरा गंगलोगी आठ किमी सड़क के पीएमजीएसवाई चंबा को हस्तांतरित होने के बाद सड़क के डामरीकरण और सुधारीकरण की उम्मीद जगी है। सड़क खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ज्ञानसू, सगवान गांव, डोबरा, गंगलोगी करीब आठ किमी सड़क का निर्माण वर्ष 2015-16 में लोक निर्माण विभाग चंबा ने करवाया था। नौ साल बीत जाने के बाद सड़क का डामरीकरण कार्य नहीं हो पाया, सड़क की बदहाल स्थिति बनी है। ग्राम प्रधान नवागर-सगवान प्रदीप सजवाण, राकेश गुसाईं, राजेंद्र नेगी, डोबरा गांव निवासी मनोज चमोली, परशुराम चमोली आदि का कहना कि बरसात के दौरान सड़क की सुरक्षा दीवारें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
शादी-समारोह की बसें और बड़े वाहन आधी सड़क तक पहुंच पाते हैं। सगवान गांव, डोबरा, महड़, क्यारी, दंदेली के ग्रामीण रोज सड़क से आवागन करते हैं। ग्रामीण गत कई वर्षों से सड़क के डामरीकरण और सुधारीकरण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सड़क का डामरीकरण कार्य नहीं हो पाया। वर्ष 2010-11 में गंगलोगी से डोबरा गांव तक चार किमी सड़क निर्माण हुआ था। उसका भी डामर उखड़ने से सड़क की स्थिति खराब बनी है। अब सड़क को लोक निर्माण विभाग चंबा से पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित किया गया है। उन्होंने शीघ्र सड़क का डामरीकरण किए जाने की मांग उठाई है।
सड़क हाल ही में पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित की गई है। सड़क के डामरीकरण की स्वीकृति मिलने के बाद डामरीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। धूप में तेजी आने के बाद ज्ञानसू, सगवान गांव, गंगलोगी सड़क का डामरीकरण का कार्य शुरू करवाया दिया जाएगा।
शिवराम, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई चंबा।
Trending Videos
नई टिहरी। ज्ञानसू, डोबरा गंगलोगी आठ किमी सड़क के पीएमजीएसवाई चंबा को हस्तांतरित होने के बाद सड़क के डामरीकरण और सुधारीकरण की उम्मीद जगी है। सड़क खस्ताहाल होने से ग्रामीणों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
ज्ञानसू, सगवान गांव, डोबरा, गंगलोगी करीब आठ किमी सड़क का निर्माण वर्ष 2015-16 में लोक निर्माण विभाग चंबा ने करवाया था। नौ साल बीत जाने के बाद सड़क का डामरीकरण कार्य नहीं हो पाया, सड़क की बदहाल स्थिति बनी है। ग्राम प्रधान नवागर-सगवान प्रदीप सजवाण, राकेश गुसाईं, राजेंद्र नेगी, डोबरा गांव निवासी मनोज चमोली, परशुराम चमोली आदि का कहना कि बरसात के दौरान सड़क की सुरक्षा दीवारें जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
शादी-समारोह की बसें और बड़े वाहन आधी सड़क तक पहुंच पाते हैं। सगवान गांव, डोबरा, महड़, क्यारी, दंदेली के ग्रामीण रोज सड़क से आवागन करते हैं। ग्रामीण गत कई वर्षों से सड़क के डामरीकरण और सुधारीकरण की मांग करते आ रहे हैं लेकिन सड़क का डामरीकरण कार्य नहीं हो पाया। वर्ष 2010-11 में गंगलोगी से डोबरा गांव तक चार किमी सड़क निर्माण हुआ था। उसका भी डामर उखड़ने से सड़क की स्थिति खराब बनी है। अब सड़क को लोक निर्माण विभाग चंबा से पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित किया गया है। उन्होंने शीघ्र सड़क का डामरीकरण किए जाने की मांग उठाई है।
सड़क हाल ही में पीएमजीएसवाई को हस्तांतरित की गई है। सड़क के डामरीकरण की स्वीकृति मिलने के बाद डामरीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया गतिमान है। धूप में तेजी आने के बाद ज्ञानसू, सगवान गांव, गंगलोगी सड़क का डामरीकरण का कार्य शुरू करवाया दिया जाएगा।
शिवराम, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई चंबा।

कमेंट
कमेंट X