{"_id":"694693f493806ef8480efe54","slug":"mathematical-formulas-will-become-easier-to-understand-through-practical-application-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116371-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: प्रयोग की सीख से आसान होंगे गणित के सूत्र","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: प्रयोग की सीख से आसान होंगे गणित के सूत्र
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sat, 20 Dec 2025 05:47 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नई टिहरी। छात्रों में गणित विषय के प्रति रुचि विकसित करने और गणितीय अवधारणाओं को व्यावहारिक रूप से समझाने के लिए आयोजित पांच दिवसीय गणित लैब स्थापना कार्यशाला संपन्न हो गई।
कार्यशाला में संदर्भदाताओं ने बताया कि गणित लैब के माध्यम से छात्र गणितीय सूत्रों, आकृतियों और सिद्धांतों को प्रयोगों के जरिए आसानी से समझ सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक संजीव भट्ट ने बताया कि कार्यशाला में जिले के विभिन्न विकास खंडों से आए गणित के प्राथमिक स्तर के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रभारी प्राचार्य दीपक रतूड़ी ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के दौरान विकसित की गई सामग्री का उपयोग कक्षाकक्ष में करने के लिए कहा। इस मौके पर डॉ. वीर सिंह रावत, देवेंद्र सिंह भंडारी, डॉ. मनवीर नेगी, विनोद पेटवाल, सरिता असवाल, सुधीर नौटियाल, निर्मला सिंह, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के आजम, संदीप चौहान और सुष्मिता उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
कार्यशाला में संदर्भदाताओं ने बताया कि गणित लैब के माध्यम से छात्र गणितीय सूत्रों, आकृतियों और सिद्धांतों को प्रयोगों के जरिए आसानी से समझ सकते हैं। कार्यक्रम समन्वयक संजीव भट्ट ने बताया कि कार्यशाला में जिले के विभिन्न विकास खंडों से आए गणित के प्राथमिक स्तर के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रभारी प्राचार्य दीपक रतूड़ी ने प्रतिभागियों को कार्यशाला के दौरान विकसित की गई सामग्री का उपयोग कक्षाकक्ष में करने के लिए कहा। इस मौके पर डॉ. वीर सिंह रावत, देवेंद्र सिंह भंडारी, डॉ. मनवीर नेगी, विनोद पेटवाल, सरिता असवाल, सुधीर नौटियाल, निर्मला सिंह, अजीम प्रेम जी फाउंडेशन के आजम, संदीप चौहान और सुष्मिता उपस्थित रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X