{"_id":"6943f95a62830b32fd0b54eb","slug":"lack-of-doctors-at-chc-thatyud-villagers-worried-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116325-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: सीएचसी थत्यूड़ में डॉक्टरों का अभाव, ग्रामीण परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: सीएचसी थत्यूड़ में डॉक्टरों का अभाव, ग्रामीण परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 18 Dec 2025 06:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
थत्यूड़ (टिहरी)। डॉक्टरों के अभाव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। सीएचसी थत्यूड़ में डॉक्टरों के नौ स्वीकृत पदों के सापेक्ष वर्तमान में मात्र पांच डॉक्टर ही कार्यरत हैं। इस कारण नियमित और आपात स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। लोगों को समय पर उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
सीएचसी थत्यूड़ में स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ न होने के कारण बच्चों के इलाज व गर्भवतियाें को सामान्य जांच और अल्ट्रासाउंड कराने लिए 35 से 70 किलोमीटर दूर मसूरी या देहरादून जाना पड़ता है। अस्पताल में रखी लाखों की अल्ट्रासाउंड मशीन पिछले दो सालों से रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण मशीन बंद कमरे में धूल फांक रही है। सर्जन का पद भी लंबे समय से रिक्त होने से छोटे ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहे हैं।
सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष खेमराज भट्ट का कहना है कि थत्यूड़ जौनपुर ब्लॉक का मुख्यालय है। डॉक्टरों की कमी के कारण मजबूरी में लोगों को दूर-दराज के अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है। पूर्व जेस्ट उप प्रमुख महिपाल सिंह रावत का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति से सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कमजोर होता जा रहा है। ग्राम प्रधान शांति प्रसाद गौड़, कुलबीर रावत, बीडीसी सदस्य अनीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर रिक्त डॉक्टर पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की है। साथ ही उन्होंने थत्यूड़ में उप जिला अस्पताल बनाए जाने की मांग भी की है।
इनका क्या है कहना
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में जो सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध हैं, उनका क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा है। केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, यह निर्णय शासन स्तर से ही संभव हो पाएगा।
-डॉ. मनीषा भारती, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी थत्यूड़
Trending Videos
थत्यूड़ (टिहरी)। डॉक्टरों के अभाव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ रेफरल सेंटर बनकर रह गया है। सीएचसी थत्यूड़ में डॉक्टरों के नौ स्वीकृत पदों के सापेक्ष वर्तमान में मात्र पांच डॉक्टर ही कार्यरत हैं। इस कारण नियमित और आपात स्वास्थ्य सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हो रही हैं। लोगों को समय पर उपचार की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
सीएचसी थत्यूड़ में स्त्री व बाल रोग विशेषज्ञ न होने के कारण बच्चों के इलाज व गर्भवतियाें को सामान्य जांच और अल्ट्रासाउंड कराने लिए 35 से 70 किलोमीटर दूर मसूरी या देहरादून जाना पड़ता है। अस्पताल में रखी लाखों की अल्ट्रासाउंड मशीन पिछले दो सालों से रेडियोलॉजिस्ट न होने के कारण मशीन बंद कमरे में धूल फांक रही है। सर्जन का पद भी लंबे समय से रिक्त होने से छोटे ऑपरेशन भी नहीं हो पा रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ के अध्यक्ष खेमराज भट्ट का कहना है कि थत्यूड़ जौनपुर ब्लॉक का मुख्यालय है। डॉक्टरों की कमी के कारण मजबूरी में लोगों को दूर-दराज के अस्पतालों की दौड़ लगानी पड़ रही है। पूर्व जेस्ट उप प्रमुख महिपाल सिंह रावत का कहना है कि स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति से सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था पर लोगों का भरोसा कमजोर होता जा रहा है। ग्राम प्रधान शांति प्रसाद गौड़, कुलबीर रावत, बीडीसी सदस्य अनीश कुमार ने स्वास्थ्य मंत्री व जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर रिक्त डॉक्टर पदों पर शीघ्र नियुक्ति की मांग की है। साथ ही उन्होंने थत्यूड़ में उप जिला अस्पताल बनाए जाने की मांग भी की है।
इनका क्या है कहना
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ में जो सुविधाएं और संसाधन उपलब्ध हैं, उनका क्षेत्र के लोगों को लाभ मिल रहा है। केंद्र को उप जिला चिकित्सालय में उच्चीकृत करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है, यह निर्णय शासन स्तर से ही संभव हो पाएगा।
-डॉ. मनीषा भारती, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी थत्यूड़

कमेंट
कमेंट X