{"_id":"6962563ae1b9ffa80b0de0af","slug":"the-team-of-berni-and-raudeli-won-the-match-and-advanced-to-the-next-round-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116739-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: बेरनी और रौदेली की टीम मैच जीतकर अगले राउंड में पहुंची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: बेरनी और रौदेली की टीम मैच जीतकर अगले राउंड में पहुंची
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Sat, 10 Jan 2026 07:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंबा (टिहरी)। हेंवल घाटी खेल एवं सांस्कृतिक समिति की पहल पर आयोजित शीतकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के द्वितीय संस्करण के आठवें दिन दो मुकाबले खेले गए। राजकीय इंटर कॉलेज जाजल के मैदान में शनिवार को पहला मैच कुमाली और बेरनी की टीमों बीच खेला गया।
कुमाली की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। बेरनी की ओर से गेंदबाज अंकित ने चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेरनी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर दो विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। दूसरा मैच रौदेली और फकोट की टीमों के बीच खेला गया जिसमें फकोट की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 106 रन बनाए।
जवाब में रौदेली की टीम ने आसानी से 11 ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की। अर्धशतक बनाकर विशाल डंगवाल मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर शीशपाल सजवाण, सुरजीत रौतेला, राजेश उनियाल, पंकज राणा, सुरेंद्र नेगी, नरेंद्र रौतेला, राजवीर रौतेला, शिवराज मियां आदि उपस्थित रहे। संवाद
Trending Videos
कुमाली की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 10 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए। बेरनी की ओर से गेंदबाज अंकित ने चार विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करते हुए बेरनी की टीम ने रोमांचक मुकाबले में अंतिम गेंद पर दो विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही। दूसरा मैच रौदेली और फकोट की टीमों के बीच खेला गया जिसमें फकोट की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 106 रन बनाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
जवाब में रौदेली की टीम ने आसानी से 11 ओवर में पांच विकेट से जीत दर्ज की। अर्धशतक बनाकर विशाल डंगवाल मैन ऑफ द मैच रहे। इस मौके पर शीशपाल सजवाण, सुरजीत रौतेला, राजेश उनियाल, पंकज राणा, सुरेंद्र नेगी, नरेंद्र रौतेला, राजवीर रौतेला, शिवराज मियां आदि उपस्थित रहे। संवाद