{"_id":"6936d4e2d6a73d704a0b7c1b","slug":"they-appealed-to-the-district-magistrate-to-stop-the-action-of-disconnecting-the-water-connection-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116128-2025-12-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: पानी कनेक्शन काटने की कार्रवाई पर रोक की डीएम से लगाई गुहार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: पानी कनेक्शन काटने की कार्रवाई पर रोक की डीएम से लगाई गुहार
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Mon, 08 Dec 2025 07:08 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नई टिहरी। नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष सीमा कृषाली और एकता मंच के संयोजक आकाश कृषाली के नेतृत्व में महिलाओं ने डीएम नितिका खंडेलवाल से मुलाकात कर उन्हें पेयजल समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने बांध विस्थापित नई टिहरी में जल संस्थान की ओर से पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई पर रोक लगाने की मांग की।
बताया कि बांध विस्थापितों और प्रभावितों को हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप निशुल्क पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराएं थे। प्रभावित अधिकांश परिवार निर्बल और निम्न मध्यम वर्गीय है। ऐसे में उन्हें हनुमंत राव कमेटी के सिफारिशों के आधार पर जलकर माफी की सुविधा मिलनी चाहिए लेकिन जल संस्थान प्रभावित परिवारों के पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने डीएम ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई पर रोकने की मांग की। इस मौके पर बुद्धि पाल परमार, प्रतिमा, अंकिता, ममता भट्ट, रूकमा, गोविंद, पुष्पा, सरीला आर्य, सरोजिनी पंवार मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
बताया कि बांध विस्थापितों और प्रभावितों को हनुमंत राव कमेटी की सिफारिशों के अनुरूप निशुल्क पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराएं थे। प्रभावित अधिकांश परिवार निर्बल और निम्न मध्यम वर्गीय है। ऐसे में उन्हें हनुमंत राव कमेटी के सिफारिशों के आधार पर जलकर माफी की सुविधा मिलनी चाहिए लेकिन जल संस्थान प्रभावित परिवारों के पानी के कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है। उन्होंने डीएम ने कनेक्शन काटने की कार्रवाई पर रोकने की मांग की। इस मौके पर बुद्धि पाल परमार, प्रतिमा, अंकिता, ममता भट्ट, रूकमा, गोविंद, पुष्पा, सरीला आर्य, सरोजिनी पंवार मौजूद थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन