Uttarakhand Fraud News: ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के झांसे में फंसा युवक, 6.47 लाख रुपये की ठगी; जांच शुरू
ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर में साइबर फ्राड का एक नया मामला सामने आया है। रुद्रपुर में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवक से लाखों की ठगी की गई है। साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
रुद्रपुर में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 6.47 लाख की ठगी हो गई। साइबर थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि दो महीने पहले उसे फेसबुक पर शेयर ट्रेडिंग से संबंधित लिंक प्राप्त हुआ। जिसे एक्सेस करते ही वह व्हाटसएप ग्रुप से जुड़ गया। ग्रुप में 90 लोग अन्य भी जुड़े थे। जिनके द्वारा आपस में ही ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग की खरीदारी कर प्राप्त हुए लाभ को स्क्रीनशॉट्स ग्रुप पर शेयर किए जा रहे थे। उसने एक महीने तक ग्रुप में जुड़कर लाभ-हानि को देखा। इसके बाद कंपनी के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि कंपनी आईआईएफएस सीएस है। जो ब्लाक ट्रेड में लोगों के इन्वेस्टमेंट लगाती है।
कंपनी के कर्मचारी बने युवक ने उन्हें लिंक भेजकर शेयर रेटाें के बारे में बताया। पहली बार में उसने 1.13 लाख रुपये भेजे तो उसे सात हजार का लाभ दिखाया गया। दूसरी बार में उसे 2.28 लाख का लाभ दिखाया। इसके बाद ठगों ने उससे रुपये जमा कराकर ठगी शुरू कर दी। ठग अब तक 6.47 लाख रुपये हड़प चुके हैं।