{"_id":"691b814b38bb67a4a203b8db","slug":"you-threaten-like-a-jackal-i-will-roar-like-a-lion-kashipur-news-c-235-1-ksp1006-135070-2025-11-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: तुम गीदड़ भभकी देते हो हम बनकर सिंह दहाड़ेंगे.....","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: तुम गीदड़ भभकी देते हो हम बनकर सिंह दहाड़ेंगे.....
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Tue, 18 Nov 2025 01:40 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। साहित्य दर्पण संस्था की ओर से काव्य गोष्ठी का आयोजन कवि कैलाश चंद्र यादव के आवास पर किया गया। इस दौरान कैलाश चंद्र की 23वीं पुस्तक चांद चेहरा तेरा का विमोचन किया गया।
गोष्ठी में कवि सुरेंद्र शर्मा मधुर ने अपनी रचना जिंदगी बेमजा लग रही, हर धड़कन सजा लग रही व प्रतोष मिश्रा ने तुम गीदड़ भभकी देते हो हम बनकर सिंह दहाड़ेंगे.. सुनकर लोगों में जोश भर दिया। सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने आंखें खुलती हैं बंद होने के बाद, अपने याद आते हैं चले जाने के बाद, शुभम लोहनी ने जहरीले सांप कभी करुणा की बात नहीं सुन पाते हैं, वे तभी मानते जब उनके कुछ दांत उखाड़े जाते हैं सुनाकर देशद्रोहियों पर तंज कसा। सुभाष चंद्र कुशवाहा ने इंसान से महंगी हुई हैं रोटियां और हेमचंद्र जोशी ने बिहार चुनाव पर कटाक्ष करते हुए गांधीजी फिर 78 साल बाद इलेक्शन में याद आ गए, योगी जी की कृपा से उनके बंदर चुनाव में छा गए सुनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीके मिश्रा ने की। यहां पर शेष कुमार सितारा, बीडी पांडे, सोमपाल सिंह प्रजापति, जगवीर सिंह, विजय प्रकाश कुशवाह आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
गोष्ठी में कवि सुरेंद्र शर्मा मधुर ने अपनी रचना जिंदगी बेमजा लग रही, हर धड़कन सजा लग रही व प्रतोष मिश्रा ने तुम गीदड़ भभकी देते हो हम बनकर सिंह दहाड़ेंगे.. सुनकर लोगों में जोश भर दिया। सुभाष चन्द्र अग्रवाल ने आंखें खुलती हैं बंद होने के बाद, अपने याद आते हैं चले जाने के बाद, शुभम लोहनी ने जहरीले सांप कभी करुणा की बात नहीं सुन पाते हैं, वे तभी मानते जब उनके कुछ दांत उखाड़े जाते हैं सुनाकर देशद्रोहियों पर तंज कसा। सुभाष चंद्र कुशवाहा ने इंसान से महंगी हुई हैं रोटियां और हेमचंद्र जोशी ने बिहार चुनाव पर कटाक्ष करते हुए गांधीजी फिर 78 साल बाद इलेक्शन में याद आ गए, योगी जी की कृपा से उनके बंदर चुनाव में छा गए सुनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वीके मिश्रा ने की। यहां पर शेष कुमार सितारा, बीडी पांडे, सोमपाल सिंह प्रजापति, जगवीर सिंह, विजय प्रकाश कुशवाह आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन