{"_id":"691c250acb3982aa020c8f7f","slug":"video-approval-to-change-the-names-of-ten-settlements-including-bhootbangla-and-kheda-in-rudrapur-2025-11-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"रुद्रपुर में भूतबंगला और खेड़ा समेत दस बस्तियों के नाम बदलने पर मुहर, कई अहम फैसले किए गए पारित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रुद्रपुर में भूतबंगला और खेड़ा समेत दस बस्तियों के नाम बदलने पर मुहर, कई अहम फैसले किए गए पारित
रुद्रपुर नगर निगम की बोर्ड बैठक सोमवार को निगम सभागार में हुई। इसमें पेट्रोल पंप, स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स और वृद्धाश्रम बनाने समेत कई अहम प्रस्ताव पास हुए। बैठक में कई वार्डों और बस्तियों के नाम बदलने का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजने का निर्णय लिया गया। इनमें सीरगाटिया, खेड़ा, ट्रांजिट कैंप, पहाड़गंज, धास मंडी, भूतबंगला सहित दस जगह शामिल हैं। बैठक में पिछले प्रस्तावों पर हुई कार्यवाही की पुष्टि के साथ ही अनुमोदन पर विचार विमर्श किया गया। साथ ही पार्षदों से सुझाव और प्रस्ताव मांगे गए। मेयर विकास शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर निगम की आय बढ़ाने के लिए किच्छा बाईपास रोड पर पेट्रोल पंप बनाया जाएगा। खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किच्छा रोड पर अतिक्रमण मुक्त कराई गई जमीन पर आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स बनेगा। नगर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम स्थापित किया जाएगा।
इन प्रमुख प्रस्तावों पर लगी मुहर
- नगर निगम के कार्य संचालन के लिए कार्यकारिणी समिति गठित
- मोदी मैदान में आयोजन करने पर लगेगा शुल्क
- नगर आयुक्त के राजकीय काम के लिए खरीदी जाएगी स्कार्पियो
- तीन महीने तक 20 सर्वेयरों की प्रशासनिक नियुक्ति
- पर्यावरण पर्यवेक्षकों व कार्यवाहक पर्यवेक्षकों को 600 फील्ड निरीक्षण भत्ता मिलेगा
- हाईकोर्ट में प्रभावी पैरवी के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता रखा जाएगा
- निगम की जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए तारबाड़ और ड्रोन खरीदा जाएगा
- ट्रेड लाइसेंस नवीनीकरण का कार्य महिला स्वयं सहायता समूह करेगी
- रुद्रा वेंडिंग जोन में दुकानों का किराया ढ़ाई हजार रुपये होगा
- वित्तीय वर्ष 2025-26 से भवनकर जमा करने में छूट मिलेगी
- सिडकुल औद्योगिक क्षेत्र से टैक्स लिया जाएगा
- नगर निगम क्षेत्र में आठ शहरी स्वास्थ्य और आरोग्य केंद्र बनेंगे
- शहर में श्वान पशु नियमावली 2025 और डेयरी नियमावली 2025 लागू होगी
- फ्रेस वेस्ट प्लांट की अवधि एक साल बढ़ी
- दो हाईड्रोलिक ट्राॅली और वार्डाें में सफाई के लिए 30 हाथ ठेली ली जाएंगी
- डॉग शेल्टर हाउस का निर्माण होगा
- वेडिंग जोन के फेस-2 का निर्माण होगा और मंदिरों की सजावट व जीर्णोद्धार होगा
- छठ घाटों का सौंदर्यीकरण होगा, नौ निर्माण कार्यों के लिए बजट की स्वीकृति
- एनएच 87 और एनएच 74 व केके होटल के सामने त्रिशूल व डीडी चौक पर डमरू लगेगा
ये प्रस्ताव भी पास
- निगम के पेंशनर के खातों में मासिक राशि आएगी
- वेंडिंग जोन में स्थापित एटीएम का किराया 15000 रुपये होगा
- नगर निगम में वस्तु व सेवाओं की आपूर्ति के लिए उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली 2025 को अंगीकृत किया गया
- पर्यावरण मित्रों को मेडिकल किट व कंबल दिए जाएंगे
- राष्ट्रीय पर्व व प्रमुख त्योहारों पर शुभकामना संदेश और ऑनलाइन पोर्टल का खर्च निगम उठाएगा
- निगम के स्ट्रीट लाइट की मरम्मत कराई जाएगी, नगर निगम में खराब टाटा स्काई लिफ्टर के लिफ्टर खरीदा जाएगा,
- नगर निगम क्षेत्र में पथ प्रकाश के लिए एलईडी स्ट्रीट लाइट खरीदी जाएगी
- नगर निगम में एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर के संचालन के लिए अनुबंधित फर्म के अनुबंध के नया टेंडर स्वीकृत
- गृहकर आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से एकत्र कराया जाएगा
- सफाई के लिए दो जेसीबी वाहन खरीदे जाएंगे
- नगर निगम में गोबर के निस्तारण के लिए गोबर प्लांट बनेगा
- शहर में बरातघर बनाया जाएगा
- वार्ड नंबर एक फुलसुंगा/फुलसुगी में बिजली की सेंसर लाइटें लगेंगी
- सेकेंड्री कूडा स्थलों पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगेंगे
- निगम में समय समय पर चलाए जाने वाले विभिन्न अभियानों के लिए फ्लैक्स छपवाए जाएंगे
- जीआईएस सर्वे कार्य व जीआईएस एक्सपर्ट और जीआईएस फील्ड सुपरवाइजर 40 हजार व 25 हजार में रखे जाएंगे
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।