{"_id":"690c4ab4fa5ed6da240d521f","slug":"confectioner-dies-in-road-accident-in-kashipur-2025-11-06","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Road Accident: सड़क हादसे में हलवाई की मौत, साथी घायल; कार चालक फरार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Road Accident: सड़क हादसे में हलवाई की मौत, साथी घायल; कार चालक फरार
अमर उजाला नेटवर्क, ऊधम सिंह नगर
Published by: हीरा मेहरा
Updated Thu, 06 Nov 2025 12:44 PM IST
सार
काशीपुर शहर के कुंडा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम हुए एक सड़क हादसे में एक हलवाई की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।
विज्ञापन
मोहन सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
काशीपुर शहर के कुंडा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम हुए एक सड़क हादसे में एक हलवाई की मौत हो गई, जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान ग्राम बैंतवाला निवासी मोहन सिंह (55) के रूप में हुई है, जो हलवाई का काम करते थे। उनके साथ सवार डिंपल सिंह (40) गंभीर रूप से घायल हैं और उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Trending Videos
बुधवार शाम मोहन सिंह अपने साथी डिंपल के साथ मोटरसाइकिल पर पीरूमदारा से हलवाई के काम के पैसे लेने जा रहे थे। इसी दौरान करनपुर पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने लापरवाही से उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोहन सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि डिंपल गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल डिंपल सिंह को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनका एक हाथ और एक पैर में फ्रैक्चर हो गया है और सिर में गंभीर चोट आई है। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। मोहन सिंह अपने पीछे पत्नी और तीन बेटों दीपक (22), अमन (20) और सनी (18) को छोड़ गए हैं। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के भाई रामकिशोर ने बताया कि पूरा परिवार इस अप्रत्याशित दुर्घटना से तबाह हो गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतक के बेटे सनी ने थाना पुलिस में तहरीर देकर कार चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।