सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   Udham Singh Nagar: Woman dies after delivery in Kelakheda hospital, angry relatives create ruckus

Udham Singh Nagar: केलाखेड़ा के अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, आक्रोशित परिजनों ने किया हंगामा

संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधमसिंह नगर Updated Wed, 15 Feb 2023 05:00 PM IST
सार

लगातार रक्त स्राव होने के चलते चिकित्सकों ने जसीम से रात्रि में दो यूनिट ब्लड मंगाकर तबस्सुम को चढ़ाया। ब्लड चढ़ाने के बाद भी तबस्सुम की हालत में सुधार नहीं आया।

विज्ञापन
Udham Singh Nagar: Woman dies after delivery in Kelakheda hospital, angry relatives create ruckus
- फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

केलाखेड़ा नगर के एक निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। सूचना पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ललित मोहन रावल ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रसूता की मौत के बाद अस्पताल का स्टॉफ वहां से भाग गया।

Trending Videos


सोमवार देर रात केलाखेड़ा वार्ड नंबर सात निवासी जसीम की 24 वर्षीय पत्नी तबस्सुम को प्रसव पीड़ा हुई। जसीम पत्नी को नगर के सरकड़ी रोड स्थित एक नर्सिंग होम ले गया। गर्भवती को भर्ती कर चिकित्सकों ने जसीम और उसके परिजनों से तबस्सुम का ऑपरेशन करने की बात कही। परिजनों का आरोप है कि उनसे 18 हजार रुपए ऑपरेशन फीस जमा कराई। ऑपरेशन के बाद तबस्सुम ने स्वस्थ शिशु को जन्म दिया लेकिन उसकी हालत बिगड़ने लगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


लगातार रक्त स्राव होने के चलते चिकित्सकों ने जसीम से रात्रि में दो यूनिट ब्लड मंगाकर तबस्सुम को चढ़ाया। ब्लड चढ़ाने के बाद भी तबस्सुम की हालत में सुधार नहीं आया। रात करीब तीन बजे उसकी मौत हो गई। तबस्सुम की मौत के बाद अस्पताल में मौजूद डॉक्टर व स्टाफ आनन-फानन में अस्पताल छोड़कर भाग गए।

सूचना पर थाना प्रभारी ललित मोहन रावल ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। इधर तबस्सुम की मौत की सूचना मिलने पर उत्तर प्रदेश के मिलक से मायके पक्ष के लोग भी सुबह अस्पताल पहुंच गए। तबस्सुम के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा। पुलिस ने किसी तरह परिजनों को शांत कराया और पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए काशीपुर भेज दिया।

घटना की जानकारी होने पर भाजपा मंडल अध्यक्ष महेंद्र कालरा, नगर पंचायत अध्यक्ष अकरम खान, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष हामिद अली सहित कई लोग मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ललित मोहन रावल ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। मंगलवार देर शाम मृतक तबस्सुम के शव को केलाखेड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया।

बताते हैं कि तबस्सुम का निकाह चार वर्ष पूर्व जसीम से हुआ था। तबस्सुम ने पहले पुत्र को जन्म दिया है। बताया जा रहा है कि सोमवार को प्रसव पीड़ा होने पर जसीम और उसके परिजन तबस्सुम को केलाखेड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे। वहां मौजूद स्टाफ ने उसे सीएचसी बाजपुर ले जाने की सलाह दी थी।

केलाखेड़ा के एक नर्सिंग होम में प्रसव के बाद एक महिला की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से नर्सिंग होम में ताला लगाया गया है। चाबी केलाखेड़ा थाना पुलिस के पास रखी गई है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 9 भूपेंद्र सिंह भंडारी सीओ बाजपुर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed