{"_id":"686c1beb2e008bb2de0fd7a9","slug":"e-rickshaw-drivers-will-now-drive-wearing-verification-cards-kashipur-news-c-235-1-ksp1002-129276-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: ई-रिक्शा चालक अब सत्यापन कार्ड पहनकर चलाएंगे वाहन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: ई-रिक्शा चालक अब सत्यापन कार्ड पहनकर चलाएंगे वाहन
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:41 AM IST
विज्ञापन

काशीपुर। शहर में ई-रिक्शा संचालन से बिगड़ती यातायात व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए यातायात पुलिस ने बीते महीने सत्यापन अभियान चलाया था। अब ई-रिक्शा चालक सत्यापन कार्ड पहनकर ही वाहन चला सकेंगे।
शहर के अलावा यूपी की ई-रिक्शाओं का संचालन होने से शहर के हर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती थी। क्षेत्रवासी कई बार इस समस्या से निजात दिलाने की पुलिस ने मांग कर चुके थे। इसके बाद यातायात पुलिस व सीपीयू ने पहले चेकिंग अभियान चलाया जिसके चलते अधिकतर यूपी के ई-रिक्शा चालकों ने शहर में आना बंद कर दिया था। इसके बाद यातायात पुलिस ने बीते महीने ई-रिक्शा व सीएनजी टेंपो चालकों का दो सप्ताह तक सत्यापन अभियान चलाया था।
यातायात पुलिस के प्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया सत्यापन अभियान के दौरान लगभग 1200 से अधिक ई-रिक्शा व सीएनजी वाहनों का सत्यापन किया गया जिनके कार्ड बनकर तैयार हो रहे हैं। जल्दी ही ई-रिक्शा चालकों में इसका वितरण किया जाएगा। इसके बाद यदि कोई वाहन चालक चेकिंग के दौरान बिना सत्यापन के वाहन चलाता मिलता है। तब उस वाहन को सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया पुलिस व सीपीयू की सख्ती से काफी हद तक यूपी की ई-रिक्शा का आना बंद हो गया है। अब सत्यापन कार्ड वितरण के बाद फिर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
विज्ञापन

Trending Videos
शहर के अलावा यूपी की ई-रिक्शाओं का संचालन होने से शहर के हर मार्ग पर जाम की स्थिति बनी रहती थी। क्षेत्रवासी कई बार इस समस्या से निजात दिलाने की पुलिस ने मांग कर चुके थे। इसके बाद यातायात पुलिस व सीपीयू ने पहले चेकिंग अभियान चलाया जिसके चलते अधिकतर यूपी के ई-रिक्शा चालकों ने शहर में आना बंद कर दिया था। इसके बाद यातायात पुलिस ने बीते महीने ई-रिक्शा व सीएनजी टेंपो चालकों का दो सप्ताह तक सत्यापन अभियान चलाया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यातायात पुलिस के प्रभारी जितेंद्र पाठक ने बताया सत्यापन अभियान के दौरान लगभग 1200 से अधिक ई-रिक्शा व सीएनजी वाहनों का सत्यापन किया गया जिनके कार्ड बनकर तैयार हो रहे हैं। जल्दी ही ई-रिक्शा चालकों में इसका वितरण किया जाएगा। इसके बाद यदि कोई वाहन चालक चेकिंग के दौरान बिना सत्यापन के वाहन चलाता मिलता है। तब उस वाहन को सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बताया पुलिस व सीपीयू की सख्ती से काफी हद तक यूपी की ई-रिक्शा का आना बंद हो गया है। अब सत्यापन कार्ड वितरण के बाद फिर चेकिंग अभियान चलाया जाएगा।
कमेंट
कमेंट X