{"_id":"686c1c5158857653aa008270","slug":"the-wife-created-a-ruckus-after-getting-the-news-of-her-husbands-second-marriage-rudrapur-news-c-242-1-rdp1006-126987-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: पति के दूसरी शादी की सूचना पर पहुंची पत्नी ने किया हंगामा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: पति के दूसरी शादी की सूचना पर पहुंची पत्नी ने किया हंगामा
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:43 AM IST
विज्ञापन

रुद्रपुर। तलाक दिए बिना पति के दूसरी शादी करने की सूचना पर पत्नी बच्चों को लेकर बिंदुखेड़ा गांव पहुंच गई। लोग जन्मदिन की पार्टी होने का हवाला देते हुए वहां से खिसक गए।
सोमवार सुबह बिजनौर के भोगपुर निवासी छिंदर कौर तीन बच्चों और एनजीओ की महिलाओं के साथ बिंदुखेड़ा गांव पहुंच गई। वहां उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका कहना था कि पति उनको छोड़कर दूसरी शादी कर रहा है जिसमें पति के रिश्तेदार मदद कर रहे हैं। महिला ने कहा कि घर में शादी का शामियाना भी लगा हुआ है। छिंदर कौर के हंगामे पर वहां पर शादी की तैयारियों में लगे लोग पहले तो जन्मदिन की पार्टी होने का दावा करते रहे और फिर वहां से चलते बने।
महिला ने कहा कि वह किसी कीमत पर पति की दूसरी शादी नहीं होने देंगी। कहा कि वह कोतवाली भी गई थी लेकिन पुलिस ने उनको सहयोग नहीं किया। बाद में सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन वहां दूसरे पक्ष से कोई नहीं था। इसके बाद महिला एनजीओ की महिलाओं के साथ वहां से चली गई।
विज्ञापन

Trending Videos
सोमवार सुबह बिजनौर के भोगपुर निवासी छिंदर कौर तीन बच्चों और एनजीओ की महिलाओं के साथ बिंदुखेड़ा गांव पहुंच गई। वहां उन्होंने हंगामा खड़ा कर दिया। उनका कहना था कि पति उनको छोड़कर दूसरी शादी कर रहा है जिसमें पति के रिश्तेदार मदद कर रहे हैं। महिला ने कहा कि घर में शादी का शामियाना भी लगा हुआ है। छिंदर कौर के हंगामे पर वहां पर शादी की तैयारियों में लगे लोग पहले तो जन्मदिन की पार्टी होने का दावा करते रहे और फिर वहां से चलते बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
महिला ने कहा कि वह किसी कीमत पर पति की दूसरी शादी नहीं होने देंगी। कहा कि वह कोतवाली भी गई थी लेकिन पुलिस ने उनको सहयोग नहीं किया। बाद में सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची लेकिन वहां दूसरे पक्ष से कोई नहीं था। इसके बाद महिला एनजीओ की महिलाओं के साथ वहां से चली गई।
कमेंट
कमेंट X