{"_id":"691cc0c35bb6587de4056765","slug":"elections-for-46-directors-of-cooperative-societies-today-rudrapur-news-c-242-1-shld1004-133080-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: सहकारी समितियों के 46 संचालकों के लिए चुनाव आज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: सहकारी समितियों के 46 संचालकों के लिए चुनाव आज
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। जिले की बहुउद्देशीय प्रारंभिक कृषि ऋण सहकारी समिति (एम पैक्स) के 46 संचालकों के पद पर बुधवार को चुनाव होगा। 385 संचालकों के पदों में से 322 संचालक पदों पर निर्विरोध निर्वार्चन हो चुका है। 17 पदों पर नामांकन न होने से यह पद रिक्त रहेंगे।
सहायक निबंधक सहकारिता कार्यालय के अनुसार जसपुर फीकापार सहकारी समिति के दो वार्ड के संचालक, जसपुर के तीन, उत्तरी काशीपुर के एक, दक्षिणी काशीपुर के तीन, कुंडेश्वरी के तीन, बाजपुर प्रथम के सात, बाजपुर द्वितीय के दो, फौजी काॅलोनी के एक, बरहैनी लैंपस के एक, पूर्वी किच्छा बरा के पांच, दक्षिणी किच्छा के एक, दक्षिणी खटीमा के पांच, उत्तरी खटीमा के पांच और मझोला लैंपस सहकारी समिति के दो वार्ड संचालकों के पद पर चुनाव होना है।
सहायक निबंधक सहकारिता हरीश चंद्र खंडूरी ने बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रतिनिधियों के पद के लिए 20 नवंबर को चुनाव होगा।
Trending Videos
सहायक निबंधक सहकारिता कार्यालय के अनुसार जसपुर फीकापार सहकारी समिति के दो वार्ड के संचालक, जसपुर के तीन, उत्तरी काशीपुर के एक, दक्षिणी काशीपुर के तीन, कुंडेश्वरी के तीन, बाजपुर प्रथम के सात, बाजपुर द्वितीय के दो, फौजी काॅलोनी के एक, बरहैनी लैंपस के एक, पूर्वी किच्छा बरा के पांच, दक्षिणी किच्छा के एक, दक्षिणी खटीमा के पांच, उत्तरी खटीमा के पांच और मझोला लैंपस सहकारी समिति के दो वार्ड संचालकों के पद पर चुनाव होना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सहायक निबंधक सहकारिता हरीश चंद्र खंडूरी ने बताया कि बुधवार को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना और परिणाम घोषित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और प्रतिनिधियों के पद के लिए 20 नवंबर को चुनाव होगा।