{"_id":"691cc0ef4b77d0c3680622a4","slug":"patients-suffering-from-scabies-due-to-infection-rudrapur-news-c-242-1-rdp1024-133110-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: संक्रमण के कारण स्कैबीज की चपेट में आ रहे मरीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: संक्रमण के कारण स्कैबीज की चपेट में आ रहे मरीज
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। इन दिनों त्वचा रोगों का खतरा बढ़ गया है। जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और निजी अस्पतालों में काफी तादाद में त्वचा रोग का उपचार कराने के लिए मरीज पहुंच रहे हैं। विशेषज्ञ चिकित्सकों के मुताबिक सबसे अधिक स्कैबीज से शिकार हो चुके मरीजों की संख्या है। यह संक्रमण के कारण होने वाला रोग है जो गंदगी के कारण तेजी से फैलता है। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल में रोजाना 150 से अधिक मरीज त्वचा रोग के पहुंच रहे हैं। इनमें औसतन 80 से 100 मरीजों में स्कैबीज की पुष्टि हो रही है। ऐसे मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया जा रहा है।
राजकीय मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चिराग पटेल ने बताया की स्कैबीज संक्रामक त्वचा रोग है जो सरकोप्टेस स्कैबीई नामक छोटे कीड़ों के कारण होता है। ये कीड़े त्वचा में प्रवेश कर सुरंगें बनाने लगते हैं। इसके चलते दर्द के साथ खुजली और लाल दाने हो जाते हैं। स्कैबीज महज स्पर्श व सांस के जरिये फैलता है। मुख्य तौर पर शारीरिक संपर्क या संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, बिस्तरों या तौलियों के इस्तेमाल से इसके फैलने की प्रबल आशंका रहती है। इसका इलाज त्वचा पर लगाने वाली क्रीम या मुंह से ली जाने वाली दवाओं से संभव है।
डाॅक्टरी सलाह
- घर में साफ सफाई रखे।
- नहाते समय शरीर पर लगा साबुन ठीक से धोएं।
- बिस्तर व चादर को रोजाना साफ करते रहें।
- गीले कपड़े को न पहने।
Trending Videos
राजकीय मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. चिराग पटेल ने बताया की स्कैबीज संक्रामक त्वचा रोग है जो सरकोप्टेस स्कैबीई नामक छोटे कीड़ों के कारण होता है। ये कीड़े त्वचा में प्रवेश कर सुरंगें बनाने लगते हैं। इसके चलते दर्द के साथ खुजली और लाल दाने हो जाते हैं। स्कैबीज महज स्पर्श व सांस के जरिये फैलता है। मुख्य तौर पर शारीरिक संपर्क या संक्रमित व्यक्ति के कपड़े, बिस्तरों या तौलियों के इस्तेमाल से इसके फैलने की प्रबल आशंका रहती है। इसका इलाज त्वचा पर लगाने वाली क्रीम या मुंह से ली जाने वाली दवाओं से संभव है।
विज्ञापन
विज्ञापन
डाॅक्टरी सलाह
- घर में साफ सफाई रखे।
- नहाते समय शरीर पर लगा साबुन ठीक से धोएं।
- बिस्तर व चादर को रोजाना साफ करते रहें।
- गीले कपड़े को न पहने।