{"_id":"691cc187673c0fbb620b4c04","slug":"panchayat-by-election-voting-will-be-held-at-15-booths-in-kashipur-kashipur-news-c-235-1-ksp1007-135121-2025-11-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंचायत उपचुनाव : काशीपुर के 15 बूथों पर होगा मतदान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंचायत उपचुनाव : काशीपुर के 15 बूथों पर होगा मतदान
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Wed, 19 Nov 2025 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। पंचायत उपचुनाव में काशीपुर के ग्रामीण क्षेत्र के 15 बूथों पर बृहस्पतिवार को मतदान होगा। इसके लिए बुधवार को पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। प्रशासन ने चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली हैं।
काशीपुर ब्लॉक में 77 वार्ड सदस्य के पदों के लिए उपचुनाव हो रहा है। 56 वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं जबकि नौ ग्राम पंचायतों के 19 वार्ड में 41 उम्मीदवारों में चुनाव होना है। विकास खंड के शिवलालपुर डल्लू के दो वार्ड में किसी ने भी आवेदन नहीं किया था। ऐसे में ये वार्ड अब भी खाली रह गए हैं। बीडीओ कमल किशोर पांडे ने बताया कि बुधवार को 15 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। स्ट्रांग रूम में ब्लाॅक में बनाया गया है और 22 नवंबर को वहीं मतगणना होगी। 19 ग्राम पंचायतों में 4500 से अधिक मतदाता है।
--
इन ग्राम पंचायतों में होगा मतदान
काशीपुर के मानपुर, धनौरी, पैगा, धीमरखेड़ा, रजपुरारानी, प्रतापपुर, ढकियाकला, जगतपुर, कुंडेश्वरी में 15 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मानपुर में छह, धनौरी में दो, प्रतापपुर और जगतपुर में तीन बूथ बनाए गए हैं।
Trending Videos
काशीपुर ब्लॉक में 77 वार्ड सदस्य के पदों के लिए उपचुनाव हो रहा है। 56 वार्डों में प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं जबकि नौ ग्राम पंचायतों के 19 वार्ड में 41 उम्मीदवारों में चुनाव होना है। विकास खंड के शिवलालपुर डल्लू के दो वार्ड में किसी ने भी आवेदन नहीं किया था। ऐसे में ये वार्ड अब भी खाली रह गए हैं। बीडीओ कमल किशोर पांडे ने बताया कि बुधवार को 15 पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। स्ट्रांग रूम में ब्लाॅक में बनाया गया है और 22 नवंबर को वहीं मतगणना होगी। 19 ग्राम पंचायतों में 4500 से अधिक मतदाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन ग्राम पंचायतों में होगा मतदान
काशीपुर के मानपुर, धनौरी, पैगा, धीमरखेड़ा, रजपुरारानी, प्रतापपुर, ढकियाकला, जगतपुर, कुंडेश्वरी में 15 पोलिंग बूथ बनाए गए थे। मानपुर में छह, धनौरी में दो, प्रतापपुर और जगतपुर में तीन बूथ बनाए गए हैं।