{"_id":"691d75723708a82d72038b87","slug":"video-former-mla-rajkumar-thukral-got-angry-over-not-allotting-shops-to-commission-agents-in-rudrapur-2025-11-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: भड़के ठुकराल, कहा- डीएम साहब! दुकानों के शटर पर जंग लग गया, आवंटन कराओ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: भड़के ठुकराल, कहा- डीएम साहब! दुकानों के शटर पर जंग लग गया, आवंटन कराओ
नई गल्ला मंडी में बनाई गई 118 दुकानों के आवंटन की मांग जोर पकड़ रही है। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने आढ़तियों के साथ डीएम नितिन सिंह भदाैरियां से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दुकानों के शटर पर जंग लग गया है और क्षेत्र नशेड़ियों का अड्डा बन गया है। यहां दुकानों का आवंटन किया जाए। मंगलवार को ठुकराल दर्जनों आढ़तियों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए चार साल पहले रामपुर हाईवे पर नवीन मंडी का निर्माण शुरू कराया था। मंडी में बनीं दुकानों को गल्ला मंडी के आढ़तियों को आवंटित की जानी थी। अब तक दुकानों का आवंटन नहीं हो सका है। मंडी में दुकानें खुलने से उत्तराखंड व उत्तरप्रदेश दोनों किसानों को फायदा होता। गल्ला मंडी जिले की सीमा पर बनाई गई है। आरोप लगाया कि दुकान आवंटन के लिए विभाग चार लाख से लेकर 15 लाख तक की मांग कर रहा है। डीएम ने मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। वहां पर राजवीर सिंह विर्क, ललित सिंह बिष्ट, संजय ठुकराल, आनंद शर्मा, केरू मंडल, सुमित निषाद, हरभजन सिंह, सुमित गंगवार, आयुष यादव आदि मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।