{"_id":"68c478763d9d6fd9a90f3aa3","slug":"farmers-unrest-due-to-irregularities-bazpur-news-c-235-1-ksp1006-132058-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: चीनी मिल पेराई सत्र की तैयारियां अधूरी देख बिफरे किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: चीनी मिल पेराई सत्र की तैयारियां अधूरी देख बिफरे किसान
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:15 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
- एसडीएम के साथ किसानों ने चीनी मिल मरम्मत कार्य को देखा
बाजपुर। चीनी मिल महाप्रबंधक कार्यभार देख रहीं एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने शुक्रवार को किसानों के साथ चीनी मिल में चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान पेराई सत्र की तैयारियां देखकर किसानों ने नाराजगी जताई। किसानों ने कहा कि एक नवंबर तक चीनी मिल पेराई सत्र शुरू किया जाना चाहिए। इस पर एसडीएम ने अधिकारियों को 30 अक्तूबर तक पेराई की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को भाकियू प्रदेशाध्यक्ष करम सिंह पड्डा की अगुवाई में किसान चीनी मिल पहुंचे। इस दौरान किसानों ने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा के साथ चीनी मिल में चल रहे मरम्मत कार्यों को देखा। किसानों ने कहा कि मात्र एक महीना शेष है। तैयारियों को देखकर नहीं लगता कि चीनी मिल का पेराई सत्र नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगा।
भाकियू प्रदेशाध्यक्ष पड्डा ने कहा कि चीनी मिल पेराई सत्र 10 नवंबर से पहले शुरू किया जाना किसानों के हित में होगा। ऐसा नहीं होने पर किसान अपना गन्ना यूपी की चीनी मिलों में देने को बाध्य हो जाएंगे। एसडीएम डॉ. शर्मा ने मिल अधिकारियों को मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 10 नवंबर तक चीनी मिल पेराई सत्र शुरू करने का भरोसा किसानों को दिया। वहां विजेंद्र डोगरा, विचित्र सिंह, सरवन सिंह, जसवीर सिंह, दलजीत सिंह गोराया, दलजीत रंधावा, अमरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, तेजेश्वर चीमा, जगमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।

Trending Videos
बाजपुर। चीनी मिल महाप्रबंधक कार्यभार देख रहीं एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा ने शुक्रवार को किसानों के साथ चीनी मिल में चल रहे मरम्मत कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान पेराई सत्र की तैयारियां देखकर किसानों ने नाराजगी जताई। किसानों ने कहा कि एक नवंबर तक चीनी मिल पेराई सत्र शुरू किया जाना चाहिए। इस पर एसडीएम ने अधिकारियों को 30 अक्तूबर तक पेराई की तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए।
शुक्रवार को भाकियू प्रदेशाध्यक्ष करम सिंह पड्डा की अगुवाई में किसान चीनी मिल पहुंचे। इस दौरान किसानों ने एसडीएम डॉ. अमृता शर्मा के साथ चीनी मिल में चल रहे मरम्मत कार्यों को देखा। किसानों ने कहा कि मात्र एक महीना शेष है। तैयारियों को देखकर नहीं लगता कि चीनी मिल का पेराई सत्र नवंबर के पहले सप्ताह में शुरू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाकियू प्रदेशाध्यक्ष पड्डा ने कहा कि चीनी मिल पेराई सत्र 10 नवंबर से पहले शुरू किया जाना किसानों के हित में होगा। ऐसा नहीं होने पर किसान अपना गन्ना यूपी की चीनी मिलों में देने को बाध्य हो जाएंगे। एसडीएम डॉ. शर्मा ने मिल अधिकारियों को मरम्मत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने 10 नवंबर तक चीनी मिल पेराई सत्र शुरू करने का भरोसा किसानों को दिया। वहां विजेंद्र डोगरा, विचित्र सिंह, सरवन सिंह, जसवीर सिंह, दलजीत सिंह गोराया, दलजीत रंधावा, अमरजीत सिंह, गुरविंदर सिंह, तेजेश्वर चीमा, जगमोहन सिंह आदि मौजूद रहे।