{"_id":"686c1b7eaa081ba1c4071257","slug":"government-hospitals-boring-is-damaged-people-are-yearning-for-water-bazpur-news-c-235-1-ksp1002-129267-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: सरकारी अस्पताल का बोरिंग खराब, पानी को तरसे लोग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: सरकारी अस्पताल का बोरिंग खराब, पानी को तरसे लोग
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:39 AM IST
विज्ञापन

बाजपुर। उप जिला चिकित्सालय का बोरिंग खराब होने से एक पखवाड़े से लोग पानी के लिए तरस रहे हैं। इससे अस्पताल स्टाफ, मरीज और तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पानी की कमी के चलते शौचालयों की सफाई नहीं हो पा रही है। तीमारदार सहित अन्य लोग अस्पताल से कुछ दूरी पर लगे हैंड पंप से पानी भरकर ला रहे हैं। अनुरोध करने पर नगर पालिका की ओर से दिन में एक वाटर टैंक उपलब्ध कराया जा रहा है। सीएमएस डॉ. पीडी गुप्ता ने बताया कि पिछले 15 दिनों से अस्पताल का बोरिंग खराब है। इससे पानी की किल्लत हो गई है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के पीआरओ को पानी समस्या से अवगत कराया है, जिस पर बोरिंग ठीक कराने का कार्य शुरू हो गया है। पाइप लाइन डालने का कार्य अभी शेष है। इधर नागरिकों ने उप जिला चिकित्सालय परिसर में जल संस्थान से सार्वजनिक कनेक्शन लगाने की मांग की है।
विज्ञापन

Trending Videos
कमेंट
कमेंट X