{"_id":"69387bdcca485d988603f3bd","slug":"hindutva-is-indias-identity-not-just-religious-but-also-physical-dattatreya-hosabale-khatima-news-c-236-1-ktm1001-112435-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: सड़क पर खड़े 30 वाहनों के चालान, सात बुलेट सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: सड़क पर खड़े 30 वाहनों के चालान, सात बुलेट सीज
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Wed, 10 Dec 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
खटीमा। बाजार क्षेत्र में सड़क पर खड़ी कारों व दोपहिया के विरुद्ध पुलिस ने मंगलवार को अभियान चलाया। यहां 30 वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही रैट्रो साइलेंसर का इस्तेमाल करने पर सात बुलेट सीज किए। साथ ही बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ठेलों को हटाया गया। खटीमा कोतवाली पुलिस ने सितारगंज मार्ग, मेलाघाट मार्ग, टनकपुर मार्ग और पीलीभीत मार्ग पर ट्रैफिक जाम की वजह बन रहे सड़क किनारे खड़े वाहनों के चालान काटे। रैट्रो साइलेंसर से तेज ध्वनि कर रही बुलेट पर भी कार्रवाई की गई। कोतवाल वीरेंद्र शाह ने बताया कि सड़क किनारे वाहनों के खड़े होने से दोपहर के समय जाम लग गया था इसके बाद वाहनों के विरुद्ध चालान व सीज की कार्रवाई की गई।
मझोला मार्ग पर भी चला सघन चेकिंग अभियान
मझोला। खटीमा-मझोला मार्ग पर मंगलवार को पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। यहां पांच रोडवेज बसों समेत करीब 60 वाहनों की चेकिंग की गई। यातायात नियमों के इस्तेमाल में 14 वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही रैट्रोसाइलेंसर के इस्तेमाल पर दो बाइकें सीज की। इस मौके पर चौकी प्रभारी ललित बिष्ट, प्रकाश नेगी, मनोज देव, पंकज कुमार मौजूद थे।
Trending Videos
मझोला मार्ग पर भी चला सघन चेकिंग अभियान
मझोला। खटीमा-मझोला मार्ग पर मंगलवार को पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। यहां पांच रोडवेज बसों समेत करीब 60 वाहनों की चेकिंग की गई। यातायात नियमों के इस्तेमाल में 14 वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही रैट्रोसाइलेंसर के इस्तेमाल पर दो बाइकें सीज की। इस मौके पर चौकी प्रभारी ललित बिष्ट, प्रकाश नेगी, मनोज देव, पंकज कुमार मौजूद थे।
विज्ञापन
विज्ञापन