{"_id":"6964072032e07d47d6021b8a","slug":"hotel-management-student-dies-in-tempo-khatima-news-c-236-1-ktm1001-112841-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: टेंपो में सवार होटल मैनेजमेंट के छात्र की मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: टेंपो में सवार होटल मैनेजमेंट के छात्र की मौत
विज्ञापन
विज्ञापन
खटीमा। टेंपो में सवार होकर झनकट जा रहे एक होटल मैनेजमेंट के छात्र मौत हो गई। इस दुखद घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सिद्धार्थ नगर, यूपी निवासी मो.आसिफ (19) पुत्र मो. इस्लाम अपने दादा मो. सलीम के साथ भूड़ महोलिया खटीमा में किराए के मकान में रहकर एक कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा था। उसके दादा प्रतापपुर इंटर काॅलेज में शिक्षक हैं।
परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम को वह टेंपो में सवार होकर बैग खरीदने के लिए झनकट जा रहा था। लोहियापुल के पास अचानक वह टेंपो में बेहोश हो गया। टेंपो में सवार लोगों ने उसके मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। उसे उप जिला अस्पताल ले गए।
यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके काॅलेज से 12 जनवरी को एक टूर जयपुर जा रहा था। वह भी टूर में जाने की तैयारी कर रहा था। वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। एसएसआई ललित रावल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
Trending Videos
परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम को वह टेंपो में सवार होकर बैग खरीदने के लिए झनकट जा रहा था। लोहियापुल के पास अचानक वह टेंपो में बेहोश हो गया। टेंपो में सवार लोगों ने उसके मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। उसे उप जिला अस्पताल ले गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके काॅलेज से 12 जनवरी को एक टूर जयपुर जा रहा था। वह भी टूर में जाने की तैयारी कर रहा था। वह पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। एसएसआई ललित रावल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।