{"_id":"6964076554d01ccce60eb7ee","slug":"seva-was-performed-at-the-lintel-of-the-residence-with-the-chanting-of-satnam-waheguru-sitarganj-news-c-236-1-ktm1001-112832-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: सतनाम वाहेगुरु के जाप के साथ ग्रंथी आवास के लिंटर में सेवा दी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: सतनाम वाहेगुरु के जाप के साथ ग्रंथी आवास के लिंटर में सेवा दी
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 12 Jan 2026 01:56 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नानकमत्ता। सतनाम वाहेगुरु के जाप के साथ सैकड़ों संगतों ने लिंटर की सेवा में भागीदारी की। यहां डेरा कार सेवा की ओर से अटूट लंगर भी बरताया गया। रविवार को धार्मिक डेरा कार सेवा की ओर से गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के ग्रंथियों के लिए निर्माणाधीन आवास की चौथी मंजिल के लिंटर के लिए सहयोग की अपील की गई थी। इसमें काशीपुर, बाजपुर, रुद्रपुर, खटीमा आदि के साथ ही उत्तर प्रदेश के पीलीभीत, बरेली, शाहजहांपुर, रामपुर आदि जिलों के सैकड़ों कारसेवक नानकमत्ता साहिब पहुंचे।
कार सेवा के मुखी संत बाबा बचन सिंह की उपस्थिति में अरदास के उपरांत सतनाम वाहेगुरु के जाप के साथ कार सेवा प्रारंभ हुई। कार सेवा में 10 वर्ष के बच्चे के साथ ही 70 वर्ष के वृद्ध ने सेवा दी। देखते ही देखते आठ हजार इस्क्वायर फीट के लिंटर का कार्य पांच घंटे में निपट गया
इस मौके पर दिल्ली कार सेवा के बाबा सुरेंद्र सिंह, गुरुद्वारा रीठा साहिब के बाबा श्याम सिंह,नानक पुरी टांडा के बाबा गुरजंट सिंह, बाबा लक्खा सिंह, बाबा रेशम सिंह, नानकमत्ता डेरे के जत्थेदार बाबा रविंद्र सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, अजीत पाल सिंह, दारा सिंह, दिलबाग सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, रंजीत सिंह ढिल्लों आदि मौजूद थे।
यात्री निवास के नवीनीकरण की कार सेवा का किया आग्रह
रविवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह व महासचिव अमरजीत सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बाबा बचन सिंह से गुरुद्वारा साहिब आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कार सेवा का आग्रह किया। कमेटी ने बाबा जी से भाई मरदाना जी यात्री निवास के 60 कमरों के नवीनीकरण, यात्रियों के वाहन पार्किंग का शैड व पार्क निर्माण के लिए कार सेवा के लिए पत्र सौंपा। वहां दिल्ली के बाबा सुरेंद्र सिंह,कमेटी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, सदस्य कुलदीप सिंह पन्नू, निर्मल सिंह, सुखवंत सिंह पन्नू, गुरवंत सिंह, गुरदयाल सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।
Trending Videos
कार सेवा के मुखी संत बाबा बचन सिंह की उपस्थिति में अरदास के उपरांत सतनाम वाहेगुरु के जाप के साथ कार सेवा प्रारंभ हुई। कार सेवा में 10 वर्ष के बच्चे के साथ ही 70 वर्ष के वृद्ध ने सेवा दी। देखते ही देखते आठ हजार इस्क्वायर फीट के लिंटर का कार्य पांच घंटे में निपट गया
विज्ञापन
विज्ञापन
इस मौके पर दिल्ली कार सेवा के बाबा सुरेंद्र सिंह, गुरुद्वारा रीठा साहिब के बाबा श्याम सिंह,नानक पुरी टांडा के बाबा गुरजंट सिंह, बाबा लक्खा सिंह, बाबा रेशम सिंह, नानकमत्ता डेरे के जत्थेदार बाबा रविंद्र सिंह, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, अजीत पाल सिंह, दारा सिंह, दिलबाग सिंह, सुखवंत सिंह भुल्लर, रंजीत सिंह ढिल्लों आदि मौजूद थे।
यात्री निवास के नवीनीकरण की कार सेवा का किया आग्रह
रविवार को गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री नानकमत्ता साहिब के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह व महासचिव अमरजीत सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक कमेटी के सदस्यों ने बाबा बचन सिंह से गुरुद्वारा साहिब आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए कार सेवा का आग्रह किया। कमेटी ने बाबा जी से भाई मरदाना जी यात्री निवास के 60 कमरों के नवीनीकरण, यात्रियों के वाहन पार्किंग का शैड व पार्क निर्माण के लिए कार सेवा के लिए पत्र सौंपा। वहां दिल्ली के बाबा सुरेंद्र सिंह,कमेटी के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, सदस्य कुलदीप सिंह पन्नू, निर्मल सिंह, सुखवंत सिंह पन्नू, गुरवंत सिंह, गुरदयाल सिंह, देवेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।