{"_id":"695623622b0a6669c503e75e","slug":"kartik-murder-case-three-arrested-including-the-main-accused-in-rudrapur-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: कार्तिक हत्याकांड मामला: मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल व दो अवैध हथियार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: कार्तिक हत्याकांड मामला: मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लाइसेंसी राइफल व दो अवैध हथियार
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Thu, 01 Jan 2026 01:03 PM IST
विज्ञापन
सार
रुद्रपुर में पुलिस ने चार दिन पहले जिला मुख्यालय के फाजलपुर महरौला (प्रीत विहार) में हुई मजदूर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
कार्तिक हत्याकांड मामला: मुख्य आरोपी सहित तीन गिरफ्तार।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रुद्रपुर में पुलिस ने चार दिन पहले जिला मुख्यालय के फाजलपुर महरौला (प्रीत विहार) में हुई मजदूर की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्तों से एक लाइसेंसी राइफल और दो अवैध हथियारों के साथ ही घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार बरामद की है। मामले में एक अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। बीते 28 दिसंबर को कोतवाली क्षेत्र के फाजलपुर महरौला में दो पक्षों के मध्य जमीनी विवाद को लेकर गोलीबारी हुई थी। गोली लगने से मजदूर कार्तिक पोद्दार की मृत्यु हो गई थी।
Trending Videos
एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तीन टीमों का गठन किया था। बुधवार को पुलिस कार्यालय में अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि मैन्युअल पुलिसिंग, तकनीकी विश्लेषण और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि 29 दिसंबर को मुख्य आरोपी जशनदीप उर्फ जशन निवासी फाजलपुर महरौला को ब्लॉक रोड रुद्रपुर से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त की निशानदेही पर उसके घर के बेडरूम से घटना में प्रयुक्त 315 बोर की लाइसेंसी राइफल बरामद की गई। 30 दिसंबर को घटना में शामिल अभियुक्त शमशेर सिंह उर्फ शेरा निवासी ग्राम छतरपुर कॉलोनी, थाना पंतनगर को डीपीएस स्कूल बगवाड़ा क्षेत्र से घटना में प्रयुक्त फॉर्च्यूनर कार सहित गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर 315 बोर की अवैध राइफल बरामद की गई। तीसरे अभियुक्त तनवीर सिंह उर्फ कमैर सिंह निवासी किच्छा बाईपास रोड की निशानदेही पर किच्छा बाईपास रोड स्थित खेत से 32 बोर की अवैध पिस्टल बरामद की गई।
अभियुक्तों के कब्जे से वैध और अवैध हथियारों की बरामदगी के आधार पर प्राथमिकी में आयुध अधिनियम की धाराओं में वृद्धि की गई है। तीनों को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

कमेंट
कमेंट X