{"_id":"6955799aeceeb8f5900ea82c","slug":"roorkee-team-kedar-b-won-the-cricket-tournament-kashipur-news-c-235-1-ksp1006-137247-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: रुड़की टीम केदार बी ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: रुड़की टीम केदार बी ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Thu, 01 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। ऑल उत्तराखंड बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रुड़की टीम केदार बी ने रुड़की बार एसोसिएशन टीम ए को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। मुख्य अतिथि सांसद अजय भट्ट ने विजेता टीम को ट्रॉफी सौंपकर सम्मानित किया।
बार एसोसिएशन की 22वीं क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बुधवार को रुड़की टीम केदार बी और रुड़की बार एसोसिएशन टीम एक के बीच खेला गया। इस दौरान रुड़की बार एसो. टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर टीम ने 126 रन का लक्ष्य खड़ा किया।
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुड़की टीम केदार बी ने 18.5 ओवर में 127 रन बनाकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब रुड़की टीम केदार बी के अभिनव को मिला। वहीं, मैन ऑफ द सीरीज तारिक अनवर रहे। उन्हें पुरस्कार के तौर पर सांसद अजय भट्ट ने हीरो स्कूटी सौंपी।
इस दौरान भाजपा नेत्री मुक्ता सिंह सहित चैंपियनशिप के चीफ को-ऑर्डिनेटर एडवोकेट उमेश जोशी और एडवोकेट मेहराज खान आदि लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
बार एसोसिएशन की 22वीं क्रिकेट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला बुधवार को रुड़की टीम केदार बी और रुड़की बार एसोसिएशन टीम एक के बीच खेला गया। इस दौरान रुड़की बार एसो. टीम ए ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर टीम ने 126 रन का लक्ष्य खड़ा किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुड़की टीम केदार बी ने 18.5 ओवर में 127 रन बनाकर टूर्नामेंट अपने नाम कर लिया। शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का खिताब रुड़की टीम केदार बी के अभिनव को मिला। वहीं, मैन ऑफ द सीरीज तारिक अनवर रहे। उन्हें पुरस्कार के तौर पर सांसद अजय भट्ट ने हीरो स्कूटी सौंपी।
इस दौरान भाजपा नेत्री मुक्ता सिंह सहित चैंपियनशिप के चीफ को-ऑर्डिनेटर एडवोकेट उमेश जोशी और एडवोकेट मेहराज खान आदि लोग मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X