{"_id":"694d9669a05f7e6a430dcbb0","slug":"made-aware-of-the-new-features-of-the-nutrition-tracker-app-rudrapur-news-c-242-1-rdp1024-134809-2025-12-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: पोषण ट्रैकर एप के नवीन सुविधाओं से कराया अवगत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: पोषण ट्रैकर एप के नवीन सुविधाओं से कराया अवगत
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 26 Dec 2025 01:24 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। विकास भवन सभागार में एक दिवसीय पोषण ट्रैकर एप प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी व्योमा जैन की अध्यक्षता और बाल विकास परियोजना अधिकारी मोहिन बिष्ट के निर्देशन में काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण सत्र में जिले से राष्ट्रीय पोषण मिशन से जिला समन्वयक पारुल शाह और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना से अंकित कुमार ने एप के उपयोगी बिंदुओं के बारे में बताया। परियोजना से ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मनीष कुमार ने एप की नवीन सुविधाओं, लाभार्थी पंजीकरण, डेटा प्रविष्टि, रिपोर्टिंग, मॉनिटरिंग और एप के सही उपयोग से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जानकारी दी।
Trending Videos

कमेंट
कमेंट X