सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   Oral cancer has become a silent killer in Udham Singh Nagar district

Uk: नशे की लत और मौत का रिश्ता, ओरल कैंसर बना साइलेंट किलर...जानिए कैसे?

प्रशांत पांडेय Published by: गायत्री जोशी Updated Fri, 26 Dec 2025 01:33 PM IST
सार

रुद्रपुर में अप्रैल 2024 से अब तक जिले में सामने आए ओरल कैंसर के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन की चिंता बढ़ा दी है। बीते 21 महीनों में जिले में कुल 2,26,674 लोगों की जांच की गईं जिनमें से 1364 मरीज ओरल कैंसर से पीड़ित पाए गए।

विज्ञापन
Oral cancer has become a silent killer in Udham Singh Nagar district
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रुद्रपुर में अप्रैल 2024 से अब तक जिले में सामने आए ओरल कैंसर के आंकड़ों ने स्वास्थ्य विभाग के साथ आमजन की चिंता बढ़ा दी है। बीते 21 महीनों में जिले में कुल 2,26,674 लोगों की जांच की गईं जिनमें से 1364 मरीज ओरल कैंसर से पीड़ित पाए गए। यह आंकड़ा न केवल चौंकाने वाला है बल्कि जिले में तेजी से फैल रही इस गंभीर और जानलेवा बीमारी की भयावह तस्वीर भी पेश करता है।

Trending Videos

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों सहित विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित जांच के दौरान यह खुलासा हुआ। इसमें पाया गया कि ओरल कैंसर से पीड़ित अधिकांश मरीज तंबाकू, गुटखा, खैनी, बीड़ी-सिगरेट और अन्य नशीले पदार्थों का लंबे समय से सेवन कर रहे थे। विशेषज्ञों का कहना है कि यही आदतें ओरल कैंसर की सबसे बड़ी वजह बन रही हैं। संवाद

विज्ञापन
विज्ञापन

- मुंह में छाले और लाल धब्बे जैसे मामूली लक्षणों से होती है ओरल कैंसर की शुरूआत
राजकीय मेडिकल काॅलेज में जनरल सर्जरी के विभागाध्यक्ष डाॅ. केएस शाही के मुताबिक ओरल कैंसर की शुरुआत अक्सर मामूली लक्षणों से होती है। मुंह में छाले, सफेद या लाल धब्बे, लंबे समय तक घाव का न भरना, बोलने या मुंह खोलने में परेशानी जैसे लक्षण शुरुआत में नजर आते हैं। दुर्भाग्य से लोग इन्हें सामान्य समस्या समझकर नजरअंदाज कर देते हैं। नतीजा यह होता है कि मरीज तब अस्पताल पहुंचता है, जब कैंसर गंभीर अवस्था में पहुंच चुका होता है। लिहाजा लोगोें को किसी तरह के नशीले पदार्थ के सेवन से परहेज करना चहिए। कहना है कि इन आंकड़ों के अनुसार जिले में लगभग हर 166वां व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में है। यह अनुपात जिले के लिए एक बड़ी चेतावनी है। समय रहते जांच और इलाज हो जाए तो ओरल कैंसर से बचाव संभव है।

- स्कूल के सौ मीटर के दायरे में ही शराब का ठेका, ये कैसा तंबाकू निषेध अभियान
स्वास्थ्य विभाग की ओर से तंबाकू निषेध अभियान, जागरूकता कार्यक्रम और स्क्रीनिंग कैंप तो लगाए जा रहे हैं लेकिन जमीनी स्तर पर इनका असर सीमित नजर आता है। स्कूलों, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थानों के आसपास अब भी तंबाकू उत्पाद खुलेआम बिक रहे हैं। नियमों के बावजूद न तो बिक्री पर रोक लग पा रही है और न ही उपभोक्ताओं में डर पैदा हो रहा है। शहर के एएन झा इंटर कॉलेज के ठीक सामने तंबाकू, सिगरेट आदि नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री हो रही है। एसबीएस स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पास भी महज 100 मीटर के दायरे में ही दो शराब की दुकानें संचालित हैं।


- शरीर ही नहीं मानसिक तौर पर भी टूट जाता हैं कैंसर का मरीज
राजकीय मेडिकल काॅलेज के कैंसर ब्लॉक में शहर से पहुंचे एक ओरल कैंसर पीड़ित मरीज ने बताया कि नशे की आदत ने उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल दी है। इलाज में लाखों रुपये खर्च हो चुके हैं। करीब छह महीने से उपचार चल रहा है। बताया कि लंबे इलाज के दौरान शारीरिक और मानसिक रूप से टूट चूका हूं।

- वर्जन
कैंसर स्क्रीनिंग के लिए जिला अस्पताल और सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हफ्ते में दो बार स्क्रीनिंग की व्यवस्था कराई गई है। इसके लिए बाहर से कैंसर रोग विशेषज्ञ पहुंचते हैं। स्क्रीनिंग के बाद जरूरतमंद मरीजों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में उपचार के लिए भेजा जाता है। कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए निरंतर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। - डाॅ. केके अग्रवाल, सीएमओ

 

- खटीमा में सर्वाधिक ओरल कैंसर की चपेट में मरीज

ब्लाॅक मरीजोें की जांच             जांच के बाद रेफर मरीज

बाजपुर 19,424                         322

गदरपुर 35,876                         23

जसपुर 27,998                          60

काशीपुर 39,268                        37

खटीमा 43,159                          797

किच्छा 39,154                          16

सितारगंज 21,795                       50

शहरी क्षेत्र 39,022                       59

 



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed