Uk: शॉल बेचने वाले कश्मीरी युवक के साथ अभद्रता का वीडियो वाइरल, पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया
काशीपुर में शॉल बेचने वाले कश्मीरी युवक के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने अभद्रता की और विरोध करने पर पीट दिया। इस घटना का वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया।
विस्तार
काशीपुर में शॉल बेचने वाले कश्मीरी युवक के साथ कुछ अज्ञात लोगों ने अभद्रता की और विरोध करने पर पीट दिया। इस घटना का वीडियो को सोशल मीडिया पर प्रसारित कर दिया। पीड़ित की तहरीर और वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर हिरासत में ले लिया है।
कश्मीर निवासी बिलाल करीब नौ वर्षों से उत्तराखंड में निवास कर रहा है। वह शॉल बेचने का काम करता है। उसने 25 दिसंबर को कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने 22 दिसंबर को वीरभूमि एनक्लेव के सामने उसे रोककर अभद्रता की और दुर्व्यवहार करते हुए नारे लगाने के लिए जोर देने लगे।
उन्होंने उसे पीटा और घटना का वीडियो भी बनाया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में उसने 25 दिसंबर को लिखित शिकायत कोतवाली में दी। मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि 24 दिसंबर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था। इसमें काशीपुर के कुछ युवक कश्मीर मूल के बिलाल के साथ अभद्रता करते नजर आ रहे थे। यह घटना 22 दिसंबर की थी। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म से हटाने की कार्रवाई की गई। साथ ही, पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी ने कहा कि ऐसे कृत्य करना और उसकी वीडियो को प्रसारित करना गैर कानूनी है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। देखने में आया है कि मामले की वीडियो हटाने के बावजूद कुछ अकाउंट पर वीडियो अभी भी प्रसारित की जा रही है। ऐसे लोगों को चिन्हित करके उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
सीओ दीपक सिंह ने बताया कि पुलिस की ओर से वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान कर उन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। प्रकरण में निष्पक्ष एवं गहन विवेचना की जा रही है और दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

कमेंट
कमेंट X