Uk: लोग तमाशा देखते रहे, मारा गया कार्तिक; जघन्य वारदातों से कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
रुद्रपुर में रविवार सुबह तक फाजलपुर महरौला क्षेत्र शांत था लेकिन अचानक चली गोलियों ने माहौल बदल दिया। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात में निर्दोष कार्तिक पोतदार (32) की जान चली गई।
विस्तार
रुद्रपुर में रविवार सुबह तक फाजलपुर महरौला क्षेत्र शांत था लेकिन अचानक चली गोलियों ने माहौल बदल दिया। दिनदहाड़े हुई इस सनसनीखेज वारदात में निर्दोष कार्तिक पोतदार (32) की जान चली गई। गोलीबारी की आवाज से पूरा इलाका दहल उठा। लोग अपने-अपने घरों की छतों और कमरों से झांककर इस जघन्य वारदात के मूकदर्शक बने रहे।
यूपी-उत्तराखंड सीमा पर स्थित फाजलपुर महरौला क्षेत्र में अगल-बगल की जमीन को लेकर लंबे समय से चल रहा विवाद रविवार को खूनी संघर्ष में बदल गया। पूर्वाह्न करीब 10:36 बजे सिमरनजीत सिंह अपने 25–30 साथियों और मजदूरों के साथ 8–9 वाहनों में विवादित भूमि पर कब्जा करने पहुंचा था। ट्रैक्टर चलाने और पिलर गाड़ने के विरोध में कश्मीर सिंह के परिजन मौके पर आए। दोनों पक्षों के बीच जमीन के विवाद में फायरिंग हो गई। करीब चार से पांच एकड़ भूमि का विवाद कार्तिक की मौत का कारण बन गया।
कश्मीर सिंह और सिमरनजीत सिंह के बीच चला आ रहा यह विवाद किसी परिवार का चिराग बुझा देगा, इसका अंदेशा किसी को नहीं था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही गोलीबारी शुरू हुई वहां भगदड़ मच गई। कार्तिक जान बचाने के लिए बदहवास होकर खेत से बाहर की तरफ भागा लेकिन हमलावरों की एक गोली उसकी पीठ पर लगी। वह लहुलुहान अवस्था में भागते हुए ग्रेटर कैलाश कॉलोनी के गेट तक पहुंचा और वहीं जमीन पर गिर पड़ा।
अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जान बचाने के लिए ट्रैक्टर छोड़कर भागे चालक को भी गोली लगी है जिसका इलाज फिलहाल जिला अस्पताल में चल रहा है। ऊधमसिंह नगर जिले में लगातार सामने आ रही जघन्य आपराधिक घटनाओं ने कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चिंताएं खड़ी कर दी हैं।
सूरज से बयां किया खूनी खेल
कार्तिक के दोस्त सूरज ने घटना के बारे में आंखों देखी बताई। सूरज के अनुसार, गोलीबारी शुरू होने से ठीक पहले एक युवक खेत पर आया था और वह जबरन खेत जोतने से मना कर रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच तीखी बहस और विवाद हो गया। युवक बाइक लेकर चला गया और कुछ ही देर में एक घर से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई।
दो दिन पहले आया था कार्तिक
फायरिंग में मारा गया कार्तिक महज दो दिन पहले ही नैनीताल घूमने के लिए अपने दोस्त सूरज के पास रुद्रपुर आया था। बताया जा रहा है कि पास में पैसे कम होने के कारण वह अपने दोस्त के साथ मजदूरी करने खेत पर चला गया था। वह पिलर गाड़ने का काम कर रहा था।
फारेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। पुलिस ने मौके से गोलियों के खाली खोखे बरामद किए हैं। इससे घटना में प्रयुक्त हथियारों की पहचान में मदद मिलने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस पर वारदात में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी और मजदूर की मौत के जिम्मेदार व्यक्ति को पकड़ने का दबाव बना हुआ है।
पूरा इलाका छावनी में तब्दील
फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी मनोज रातूड़ी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ कर जानकारी जुटाई। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा और सीओ प्रशांत कुमार ने भी घटनास्थल और कॉलोनी के गेट का बारीकी से मौका मुआयना किया। मौके पर सड़क पर खाली खोखे बिखरे मिले हैं जिन्हें पुलिस ने साक्ष्य के रूप में कब्जे में ले लिया है। पूरे इलाके को पुलिस ने छावनी में तब्दील कर दिया है।
यूएस नगर के चर्चित हत्याकांड
2022 में जिला मुख्यालय के ट्रांजिट कैंप में 13 बीघा जमीन के लालच में दामाद ने चार ससुरालियों की हत्या कर शव मकान के भीतर ही दफना दिए थे।
जून 2023 में केलाखेड़ा में संपत्ति विवाद में एक महिला और बुजुर्ग की हत्या कर शवों के टुकड़े नदी में बहा दिए गए थे।
अगस्त 2023 में रुद्रपुर के ट्रांजिट कैंप में एकतरफा प्रेम में युवक ने घर में घुसकर दंपती की हत्या कर दी थी।
नवंबर 2023 में काशीपुर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में एक पिता ने अपनी दो बेटियों की हत्या कर दी थी।
जनवरी 2024 में खटीमा के भारामल मंदिर में लूट के इरादे से बाबा और उसके सेवादार की हत्या की गई थी।
मार्च 2024 में नानकमत्ता में दो शूटरों ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या की थी, जिसमें एक शूटर पुलिस मुठभेड़ में मारा गया, जबकि दूसरे को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था।
प्रारंभिक जानकारी में सिमरनजीत पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग की बात सामने आई है। जवाब में दूसरे पक्ष की ओर से भी गोली चली। क्रॉस फायरिंग में कार्तिक पोतदार को गोली लगी। आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। जल्द उन्हें पकड़ लिया जाएगा।-मणिकांत मिश्रा, एसएसपी, ऊधमसिंह नगर

कमेंट
कमेंट X