सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   Smugglers from UP were supplying smack through the streets, ANTF and police took joint action

Kichha News: गलियों से स्मैक की सप्लाई कर रहे यूपी के तस्कर, एएनटीएफ और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

संवाद न्यूज एजेंसी Published by: गायत्री जोशी Updated Sat, 31 Jan 2026 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार

किच्छा में स्मैक तस्करी करने वाले यूपी के आरोपी को एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर भारी मात्रा में स्मैक बरामद की।

Smugglers from UP were supplying smack through the streets, ANTF and police took joint action
police - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

किच्छा में नशे का धंधा करने वाले यूपी के तस्कर किच्छा के गांवों के रास्ते स्मैक की तस्करी कर रहे हैं। शुक्रवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बहेड़ी के एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से एक किलो से अधिक नशे की खेप बरामद की जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ से अधिक कीमत बताई गई है।
Trending Videos

सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि दरऊ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई पवन जोशी टीम के साथ ग्राम गिद्धपुरी के पास बीरूनगला रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एएनटीएफ के कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर की टीम भी पहुंच गई। उन्होंने वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी समय एक बाइक सवार बीरूनगला की ओर से आया जो पुलिस को देख वापस भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे पकड़े लिया और शहनवाज उर्फ मामू निवासी इस्लामनगर वार्ड 15 बहेड़ी जिला बरेली के पास से एक बैग में रखी स्मैक बरामद की। बताया कि स्मैक का वजन किया तो पन्नी सहित 1034 ग्राम (एक किलो 34 ग्राम) निकला।

विज्ञापन
विज्ञापन
सीओ ने बताया कि शहनवाज यह स्मैक बरेली से एक व्यक्ति से लाया था जिसे भाई कहते हैं। उसे उस व्यक्ति का नाम पता नहीं है। बताया कि वह इस स्मैक को उत्तराखंड के विभिन्न नगरों में बिक्री करता उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाली पुलिस ने उसके के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

एसएसपी ने की टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा

सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि भारी मात्रा में स्मैक बरामद होने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। गिरफ्तार शहनवाज के आपराधिक इतिहास के बारे में थानों से जानकारी खंगाली जा रही है। बताया कि आरोपी की बाइक भी एमवी एक्ट के तहत सीज कर दी गई है।

ग्रामीण रास्तों से आते हैं नशे के सौदागर

नशे के सौदागर अक्सर बरेली क्षेत्र से नशे का सामान लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के रास्तों का उपयोग करते हैं। किच्छा क्षेत्र से कई ग्रामीण रास्ते हैं जिनसे बहेड़ी आसानी से पहुंचा जाता है। पुलिस के अनुसार पिछले साल कोतवाली में एनडीपीएस के 22 केस दर्ज हैं और 35 लोगों को गिरफ्तार किया है।

नशे की लत से युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद

स्मैक ने युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रखा है। निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के कई युवक स्मैक के आदी हो चुके हैं। कई युवक इसकी लत के आदी होकर अपनी जान भी गंवा चुके हैं। नशे के आदि यह युवक अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी समेत अन्य अपराध करने से भी नहीं हिचकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed