Kichha News: गलियों से स्मैक की सप्लाई कर रहे यूपी के तस्कर, एएनटीएफ और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
किच्छा में स्मैक तस्करी करने वाले यूपी के आरोपी को एएनटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार कर भारी मात्रा में स्मैक बरामद की।
विस्तार
सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि दरऊ पुलिस चौकी प्रभारी एसआई पवन जोशी टीम के साथ ग्राम गिद्धपुरी के पास बीरूनगला रोड पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एएनटीएफ के कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर की टीम भी पहुंच गई। उन्होंने वाहनों की चेकिंग शुरू की। इसी समय एक बाइक सवार बीरूनगला की ओर से आया जो पुलिस को देख वापस भागने लगा। इस पर पुलिस ने उसे पकड़े लिया और शहनवाज उर्फ मामू निवासी इस्लामनगर वार्ड 15 बहेड़ी जिला बरेली के पास से एक बैग में रखी स्मैक बरामद की। बताया कि स्मैक का वजन किया तो पन्नी सहित 1034 ग्राम (एक किलो 34 ग्राम) निकला।
एसएसपी ने की टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा
सीओ भूपेंद्र सिंह धौनी ने बताया कि भारी मात्रा में स्मैक बरामद होने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम को पांच हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है। गिरफ्तार शहनवाज के आपराधिक इतिहास के बारे में थानों से जानकारी खंगाली जा रही है। बताया कि आरोपी की बाइक भी एमवी एक्ट के तहत सीज कर दी गई है।
ग्रामीण रास्तों से आते हैं नशे के सौदागर
नशे के सौदागर अक्सर बरेली क्षेत्र से नशे का सामान लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के रास्तों का उपयोग करते हैं। किच्छा क्षेत्र से कई ग्रामीण रास्ते हैं जिनसे बहेड़ी आसानी से पहुंचा जाता है। पुलिस के अनुसार पिछले साल कोतवाली में एनडीपीएस के 22 केस दर्ज हैं और 35 लोगों को गिरफ्तार किया है।नशे की लत से युवा पीढ़ी हो रही बर्बाद
स्मैक ने युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रखा है। निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के कई युवक स्मैक के आदी हो चुके हैं। कई युवक इसकी लत के आदी होकर अपनी जान भी गंवा चुके हैं। नशे के आदि यह युवक अपनी लत पूरी करने के लिए चोरी समेत अन्य अपराध करने से भी नहीं हिचकते हैं।
