{"_id":"68c47ebc9bda0d424d0576db","slug":"sports-meet-in-kashipur-kashipur-news-c-235-1-ksp1006-132046-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: खेलों में 250 बच्चों ने दिखाया दम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: खेलों में 250 बच्चों ने दिखाया दम
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:42 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
राप्रावि शिवलालपुर अमरझंडा में आयोजित की गई दो दिनी मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता
काशीपुर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवलालपुर अमरझंडा में संकुल स्तरीय दो दिवसीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें करीब 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
संकुल समन्वयक अमरीश कुमार ने बताया कि 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शमीम प्रथम, अल्फेज द्वितीय, कार्तिक तृतीय और बालिका वर्ग में माही प्रथम, रिचा गौतम द्वितीय और पूरी तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में क्रमश : दीपांश, विवेक, अल्फेज और बालिका वर्ग में कोमल, हंशिका, संजना प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अल्फेज प्रथम, प्रदीप द्वितीय, कार्तिक तृतीय और बालिका वर्ग में छोटी प्रथम, कल्पना द्वितीय और प्रतिमा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी क्रम में 400 मीटर दौड़ में शौर्य प्रथम, आशू द्वितीय और निशान तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में यश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रदीप ने द्वितीय व निशान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बालक वर्ग की न्यू सनराइज की टीम और खो-खो में बालिका वर्ग में न्यू सनराइज की टीम विजेता रही। वहां पर चंद्रशेखक, जोगेंद्र, विजेंद्र, प्रदीप, ज्योति राना और हेमवती चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Trending Videos
काशीपुर। राजकीय प्राथमिक विद्यालय शिवलालपुर अमरझंडा में संकुल स्तरीय दो दिवसीय मिनी क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें करीब 250 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
संकुल समन्वयक अमरीश कुमार ने बताया कि 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शमीम प्रथम, अल्फेज द्वितीय, कार्तिक तृतीय और बालिका वर्ग में माही प्रथम, रिचा गौतम द्वितीय और पूरी तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में क्रमश : दीपांश, विवेक, अल्फेज और बालिका वर्ग में कोमल, हंशिका, संजना प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अल्फेज प्रथम, प्रदीप द्वितीय, कार्तिक तृतीय और बालिका वर्ग में छोटी प्रथम, कल्पना द्वितीय और प्रतिमा तृतीय स्थान पर रहीं। इसी क्रम में 400 मीटर दौड़ में शौर्य प्रथम, आशू द्वितीय और निशान तृतीय स्थान पर रहे। लंबी कूद में यश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और प्रदीप ने द्वितीय व निशान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में बालक वर्ग की न्यू सनराइज की टीम और खो-खो में बालिका वर्ग में न्यू सनराइज की टीम विजेता रही। वहां पर चंद्रशेखक, जोगेंद्र, विजेंद्र, प्रदीप, ज्योति राना और हेमवती चौहान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।