{"_id":"69638da43c46f5539a07ed7d","slug":"a-fire-broke-out-in-the-forests-of-the-mukhem-range-burning-forest-resources-to-ashes-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-117304-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: मुखेम रेंज के जंगलों में लगी आग, वन संपदा जलकर राख","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: मुखेम रेंज के जंगलों में लगी आग, वन संपदा जलकर राख
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी। जिला मुख्यालय के नजदीक जंगल एक बार फिर वनाग्नि की चपेट में आ गए हैं। शनिवार रात से मुखेम रेंज के जंगल में आग की चपेट में आ रहा है जिससे जंगल धू-धूकर कर जलता रहा। सूचना मिलने पर वन कर्मिक जंगलों में लगी आग को बुझाने में जुटे हैं।
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से उत्तरकाशी वन प्रभाग के मुखेम रेंज का जंगल लगा हुआ है। शनिवार रात से ही डांग, पोखरी, निम, चामकोट, दिलसौड़ गांव के जंगलों में आग सुलग गई थी। रात के समय भी जंगल जलता रहा। रविवार दिन को भी जंगलों में आग लगी रही। आग लगने से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई। जल्द ही यदि बारिश नहीं हुई तो जिले के चीड़ बहुल जंगलों में फैली आग बांज-बुरांस के जंगल एवं आबादी के क्षेत्र का रुख कर बड़े खतरे का कारण बन सकती है।
फिलहाल जंगलों की आग से उठ रहा धूआं वातावरण में धुंध बनकर छाया हुआ है। जिससे तापमान में इजाफा होने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही है। वहीं, आग की सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग कर्मी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।
Trending Videos
जिला मुख्यालय उत्तरकाशी से उत्तरकाशी वन प्रभाग के मुखेम रेंज का जंगल लगा हुआ है। शनिवार रात से ही डांग, पोखरी, निम, चामकोट, दिलसौड़ गांव के जंगलों में आग सुलग गई थी। रात के समय भी जंगल जलता रहा। रविवार दिन को भी जंगलों में आग लगी रही। आग लगने से लाखों की वन संपदा जलकर राख हो गई। जल्द ही यदि बारिश नहीं हुई तो जिले के चीड़ बहुल जंगलों में फैली आग बांज-बुरांस के जंगल एवं आबादी के क्षेत्र का रुख कर बड़े खतरे का कारण बन सकती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल जंगलों की आग से उठ रहा धूआं वातावरण में धुंध बनकर छाया हुआ है। जिससे तापमान में इजाफा होने के साथ ही लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो रही है। वहीं, आग की सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग कर्मी आग को बुझाने के लिए मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।