{"_id":"6963900d795ec4d0400e57ba","slug":"in-kharsali-a-fire-destroyed-shops-houses-and-two-wheeler-vehicles-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117302-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: खरसाली में आग से दुकान-मकान सहित दोपहिया वाहन जले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: खरसाली में आग से दुकान-मकान सहित दोपहिया वाहन जले
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 11 Jan 2026 05:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राजस्व प्रशासन की टीम आग से हुए नुकसान का आकलन करने गांव पहुंची
बड़कोट। मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली गांव में बीते शनिवार आधी रात को अचानक एक लकड़ी की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में एक मकान, एक दुपहिया वाहन और एक रसोई आ गई। राजस्व प्रशासन की टीम आग से हुए नुकसान का आकलन करने रविवार को दोपहर बाद गांव पहुंची।
शनिवार आधी रात हुए भीषण अग्निकांड में खरसाली में दुकान पर काम करने वाले नवीन कुमार की आरा मशीन पूरी तरह जल गई। साथ ही दुकान में रखे अन्य कारीगरों के लकड़ी काटने के औजार भी आग की भेंट चढ़ गए। वहीं पड़ोस के सुनील लाल के रसोईघर में आग लग गई जिससे पूरा सामान जल गया।
रकम लाल का दुपहिया वाहन भी आग की चपेट में आ गया। इसके अलावा सुगा लाल का मकान भी आग की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि आग लगने से घर में मौजूद लकड़ी का अन्न भंडार व अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए। गांव होने के कारण यहां फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं थी। ग्रामीणों ने देर रात आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया।
अग्निकांड की इस घटना में गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। ग्राम प्रधान नीतू उनियाल सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों का जल्द नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। नायब तहसीलदार बड़कोट खजान सिंह असवाल ने बताया कि गांव में आग की घटना सूचना देर से मिली। राजस्व टीम रविवार दोपहर को गांव पहुंचकर नुकसान का आकलन करने में जुटी है।
Trending Videos
बड़कोट। मां यमुना के शीतकालीन प्रवास स्थल खरसाली गांव में बीते शनिवार आधी रात को अचानक एक लकड़ी की दुकान में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि इसकी चपेट में एक मकान, एक दुपहिया वाहन और एक रसोई आ गई। राजस्व प्रशासन की टीम आग से हुए नुकसान का आकलन करने रविवार को दोपहर बाद गांव पहुंची।
शनिवार आधी रात हुए भीषण अग्निकांड में खरसाली में दुकान पर काम करने वाले नवीन कुमार की आरा मशीन पूरी तरह जल गई। साथ ही दुकान में रखे अन्य कारीगरों के लकड़ी काटने के औजार भी आग की भेंट चढ़ गए। वहीं पड़ोस के सुनील लाल के रसोईघर में आग लग गई जिससे पूरा सामान जल गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रकम लाल का दुपहिया वाहन भी आग की चपेट में आ गया। इसके अलावा सुगा लाल का मकान भी आग की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि आग लगने से घर में मौजूद लकड़ी का अन्न भंडार व अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए। गांव होने के कारण यहां फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं थी। ग्रामीणों ने देर रात आपसी सहयोग से आग पर काबू पाया।
अग्निकांड की इस घटना में गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। ग्राम प्रधान नीतू उनियाल सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों का जल्द नुकसान का आकलन कर उचित मुआवजा देने की मांग की है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। नायब तहसीलदार बड़कोट खजान सिंह असवाल ने बताया कि गांव में आग की घटना सूचना देर से मिली। राजस्व टीम रविवार दोपहर को गांव पहुंचकर नुकसान का आकलन करने में जुटी है।