{"_id":"6946aa3ab27cff84e406bbbe","slug":"amarmani-club-maneri-secured-first-place-in-the-volleyball-competition-uttarkashi-news-c-54-1-uki1002-116772-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: वॉलीबाल प्रतियोगिता में अमरमानी क्लब मनेरी रहा प्रथम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: वॉलीबाल प्रतियोगिता में अमरमानी क्लब मनेरी रहा प्रथम
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sat, 20 Dec 2025 07:22 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी। श्री जगन्नाथ धाम खेल और जनकल्याण समिति की ओर से पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता हुई। इस दौरान वॉलीबाल प्रतियोगिता में अमरमानी क्लब मनेरी प्रथम स्थान पर रहे। वहीं, विजेता और उप विजेता खिलाड़ियों को गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
भटवाड़ी ब्लॉक के साल्ड गांव में आयोजित पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। इस दौरान वॉलीबाल प्रतियोगिता में अमरमानी क्लब मनेरी प्रथम स्थान पर रहा। शतरंज प्रतियोगिता में अमित विक्रम नेगी प्रथम, विजयराज द्वितीय स्थान पर रहा। रस्साकशी में दुर्गा क्लब साल्ड प्रथम और महिला मंगल दल लटूडगांव द्वितीय स्थान पर रहा। पिट्ठग्राम में साक्षी प्रथम स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ में स्वीकृति राणा प्रथम और राधिका राणा द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप नेगी, ग्राम प्रधान आनंदमणी सेमवाल, निर्मला राणा, अजयपाल राणा आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
भटवाड़ी ब्लॉक के साल्ड गांव में आयोजित पांच दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने किया। इस दौरान वॉलीबाल प्रतियोगिता में अमरमानी क्लब मनेरी प्रथम स्थान पर रहा। शतरंज प्रतियोगिता में अमित विक्रम नेगी प्रथम, विजयराज द्वितीय स्थान पर रहा। रस्साकशी में दुर्गा क्लब साल्ड प्रथम और महिला मंगल दल लटूडगांव द्वितीय स्थान पर रहा। पिट्ठग्राम में साक्षी प्रथम स्थान पर रहे। कुर्सी दौड़ में स्वीकृति राणा प्रथम और राधिका राणा द्वितीय स्थान पर रही। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रमेश चौहान, जिला पंचायत सदस्य कुलदीप नेगी, ग्राम प्रधान आनंदमणी सेमवाल, निर्मला राणा, अजयपाल राणा आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X