{"_id":"6946abc69701a364870f45a9","slug":"out-of-76-complaints-43-were-resolved-on-the-spot-uttarkashi-news-c-50-1-sdrn1018-116378-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: 76 शिकायतों में से 43 मौके पर ही हुई हल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: 76 शिकायतों में से 43 मौके पर ही हुई हल
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sat, 20 Dec 2025 07:29 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नैनबाग/कंडीसौड़। जन समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के उद्देश्य से जन-जन की सरकार जन-जन के द्वार कार्यक्रम के तहत जौनपुर ब्लॉक के जीआईसी म्याणी जाखधार और थौलधार ब्लॉक के जीआईसी कमांद में बहुउद्देशीय शिविर लगाया गया। शिविर में 87 आवेदन जमा कराए गए। 76 शिकायतों में से 43 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
जौनपुर ब्लॉक में म्याणी न्याय पंचायत के जीआईसी म्याणी जाखधार में सीडीओ वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में शिविर हुआ। ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, जिला पंचायत सदस्य रामदयाल शाह, प्रधान म्याणी दर्शनी देवी, राजकुमारी नौटियाल मौजूद थे। दूसरी ओर कंडीसौड़ तहसील के बरवालगांव न्याय पंचायत के जीआईसी कमांद में एसडीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में जन-जन की सरकार जन-जन के शिविर लगाया गया। शिविर में पेंशन से संबंधित आवेदन की स्वीकृति, राशन कार्ड और केवाईसी संबंधित कार्य, बैंकिंग सेवाओं के तहत खाता, ऋण आदि कार्य किए गए। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, प्रधान कमांद भगवान सिंह महर, बीडीओ स्नेहा नेगी, नोडल अधिकारी अमित रूसिया आदि मौजूद थे। संवाद
Trending Videos
जौनपुर ब्लॉक में म्याणी न्याय पंचायत के जीआईसी म्याणी जाखधार में सीडीओ वरुणा अग्रवाल की अध्यक्षता में शिविर हुआ। ब्लॉक प्रमुख सीता पंवार, जिला पंचायत सदस्य रामदयाल शाह, प्रधान म्याणी दर्शनी देवी, राजकुमारी नौटियाल मौजूद थे। दूसरी ओर कंडीसौड़ तहसील के बरवालगांव न्याय पंचायत के जीआईसी कमांद में एसडीएम संदीप कुमार की अध्यक्षता में जन-जन की सरकार जन-जन के शिविर लगाया गया। शिविर में पेंशन से संबंधित आवेदन की स्वीकृति, राशन कार्ड और केवाईसी संबंधित कार्य, बैंकिंग सेवाओं के तहत खाता, ऋण आदि कार्य किए गए। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख जोत सिंह बिष्ट, प्रधान कमांद भगवान सिंह महर, बीडीओ स्नेहा नेगी, नोडल अधिकारी अमित रूसिया आदि मौजूद थे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X