{"_id":"697b6a21829922e8280100c6","slug":"artists-showcased-their-cultural-talents-at-the-yamuna-valley-cultural-fair-in-barkot-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117743-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: सीता पाणी क जांदी तांब गागर ली कै...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: सीता पाणी क जांदी तांब गागर ली कै...
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 29 Jan 2026 07:39 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बड़कोट में यमुनाघाटी सांस्कृतिक मेले में कलाकारों ने बिखरे सांस्कृतिक छटा
बड़कोट। यमुनाघाटी सांस्कृतिक मेला समिति की पहल पर आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। रामलीला मैदान बड़कोट में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने किया। रवांई के लोक गायक सुंदर प्रेमी ने स्वागत गान के साथ अपने लोक गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
उन्होंने सीता पाणी क जांदी तांब गागर ली कै, साठी पांसाईयो, गजु भेडाल, जागर आदि रंगारंग लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी। इनके साथ ही लोक गायक महेंद्र सिंह चौहान, सूरजमणी, विजय चौहान, धीरजमणी, उपासना रावत, गजेंद्र रावत, रमेश दास, प्यार दास आदि लोक गायकों ने भी अपने रंगारंग लोक प्रस्तुतियों की छटा बिखेरी और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
साथ ही इस मौके पर प्यार दास ने ढोल सागर की भी शानदार प्रस्तुति दी। पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने सभी आयोजक कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार और संरक्षण होता है। कहा कि समाज की पहचान संस्कृति से है और संस्कृति को बचाने और संरक्षण के लिए कलाकारों की प्रमुख भूमिका है और अपनी संस्कृति को और अधिक निखरने के लिए प्रयास करें।
संचालन दिनेश भारती ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, सरत चौहान, प्रमुख प्रकाश असवाल, मेला समिति के अध्यक्ष दशरथ चौहान, उपाध्यक्ष जयदेव राणा, सचिव दिनेश भारती, मीडिया प्रभारी संजय हराण, मुकेश जोगटा मौजूद रहे।
Trending Videos
बड़कोट। यमुनाघाटी सांस्कृतिक मेला समिति की पहल पर आयोजित दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग कार्यक्रमों के साथ आगाज हुआ। रामलीला मैदान बड़कोट में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्यातिथि यमुनोत्री के पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने किया। रवांई के लोक गायक सुंदर प्रेमी ने स्वागत गान के साथ अपने लोक गीतों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
उन्होंने सीता पाणी क जांदी तांब गागर ली कै, साठी पांसाईयो, गजु भेडाल, जागर आदि रंगारंग लोक गीतों की प्रस्तुतियां दी। इनके साथ ही लोक गायक महेंद्र सिंह चौहान, सूरजमणी, विजय चौहान, धीरजमणी, उपासना रावत, गजेंद्र रावत, रमेश दास, प्यार दास आदि लोक गायकों ने भी अपने रंगारंग लोक प्रस्तुतियों की छटा बिखेरी और दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही इस मौके पर प्यार दास ने ढोल सागर की भी शानदार प्रस्तुति दी। पूर्व विधायक केदार सिंह रावत ने सभी आयोजक कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से हमारी संस्कृति का प्रचार प्रसार और संरक्षण होता है। कहा कि समाज की पहचान संस्कृति से है और संस्कृति को बचाने और संरक्षण के लिए कलाकारों की प्रमुख भूमिका है और अपनी संस्कृति को और अधिक निखरने के लिए प्रयास करें।
संचालन दिनेश भारती ने किया। इस मौके पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, सरत चौहान, प्रमुख प्रकाश असवाल, मेला समिति के अध्यक्ष दशरथ चौहान, उपाध्यक्ष जयदेव राणा, सचिव दिनेश भारती, मीडिया प्रभारी संजय हराण, मुकेश जोगटा मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X