{"_id":"697b696661ed0785e009c856","slug":"the-protest-will-only-end-when-all-the-garbage-is-completely-removed-from-tambakhani-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117742-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: तांबाखाणी से पूरी तरह कूड़ा उठने पर ही धरना करेंगे समाप्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: तांबाखाणी से पूरी तरह कूड़ा उठने पर ही धरना करेंगे समाप्त
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 29 Jan 2026 07:36 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
उत्तरकाशी। तांबाखाणी सुरंग के बाहर से कचरा डंपिंग जोन हटाने की मांग को लेकर हनुमान चौक पर आंदोलनकारियों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है। 42 दिन से धरने पर बैठे आंदोलनकारियों का कहना है कि तांबाखाणी से पूरी तरह कूड़ा उठने पर ही आंदोलन को समाप्त करेंगे।
बृहस्पतिवार को धरना स्थल पर गोपीनाथ रावत और समर्थकों ने नगर पालिका के खिलाफ उग्र नारेबाजी की। वहीं नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों जुड़े लोगों ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों के धरने को समर्थन दिया। गोपीनाथ रावत ने कहा कि तांबाखाणी से पूरी तरह कूड़ा उठने के बाद ही आंदोलन समाप्त किया जाएगा।
धरने पर महावीर सिंह बिष्ट, सृष्टि बिष्ट, ऋतु राणा, संस्थिता राणा, संतोष सेमवाल, आशीष सौन्दाल, विनोद ब्रह्मचारी, अमरीश भट्ट आदि मौजूद रहे। वहीं हनुमान चौक पर स्थानीय लोगों के धरने के बाद तांबाखाणी सुरंग के बाहर हाईवे से तेजी से कूड़ा उठ रहा है। अभी तक सुरंग के बाहर गंगोत्री मार्ग पर करीब 50 मीटर हिस्से से कूड़ा पूरी तरह खाली हो चुका है। नगर पालिका बाड़ाहाट की ईओ शालिनी ने बताया कि मौके पर अभी तक दो हजार मीट्रिक टन कूड़ा मौजूद है जिसे एक महीने के भीतर पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा। संवाद
Trending Videos
बृहस्पतिवार को धरना स्थल पर गोपीनाथ रावत और समर्थकों ने नगर पालिका के खिलाफ उग्र नारेबाजी की। वहीं नगर के विभिन्न सामाजिक संगठनों जुड़े लोगों ने धरना स्थल पर पहुंचकर आंदोलनकारियों के धरने को समर्थन दिया। गोपीनाथ रावत ने कहा कि तांबाखाणी से पूरी तरह कूड़ा उठने के बाद ही आंदोलन समाप्त किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
धरने पर महावीर सिंह बिष्ट, सृष्टि बिष्ट, ऋतु राणा, संस्थिता राणा, संतोष सेमवाल, आशीष सौन्दाल, विनोद ब्रह्मचारी, अमरीश भट्ट आदि मौजूद रहे। वहीं हनुमान चौक पर स्थानीय लोगों के धरने के बाद तांबाखाणी सुरंग के बाहर हाईवे से तेजी से कूड़ा उठ रहा है। अभी तक सुरंग के बाहर गंगोत्री मार्ग पर करीब 50 मीटर हिस्से से कूड़ा पूरी तरह खाली हो चुका है। नगर पालिका बाड़ाहाट की ईओ शालिनी ने बताया कि मौके पर अभी तक दो हजार मीट्रिक टन कूड़ा मौजूद है जिसे एक महीने के भीतर पूरी तरह खाली कर दिया जाएगा। संवाद

कमेंट
कमेंट X