{"_id":"6944408575bf8cbd930ed07d","slug":"bear-spotted-around-uniyal-and-ramolgaon-in-thauldhar-uttarkashi-news-c-5-1-drn1086-859756-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: थौलधार के उनियाल और रमोलगांव के आसपास दिखा भालू, दहशत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: थौलधार के उनियाल और रमोलगांव के आसपास दिखा भालू, दहशत
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
थौलधार के उनियाल और रमोलगांव के आसपास दिखा भालू, दहशत
कंडीसौड़ (टिहरी)। थौलधार ब्लॉक के उनियाल गांव और रमोलगांव के आसपास एक व्यक्ति को भालू और उसके दो बच्चे दिखाई दिए। इसके बाद से ही वहां पर दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर वन विभाग की मैंडखाल और चापड़ा अनुभाग की संयुक्त टीम ने संभावित स्थानों पर गश्त बढ़ा दी है। खांड गांव निवासी बलदेब कुमाई ने ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर रमोलगांव के निकट भणेती खदेरे में भालू और उसके दो बच्चों को देखा। वन बीट अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर विभागीय टीम ने क्षेत्र के अलग स्थानों पर गश्त बढ़ाने के साथ ही लोगों को मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं की रोकथाम और बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को बच्चों के साथ अतिरिक्त सावधानी बरतने, अकेले इधर-उधर न जाने व जंगली जानवर दिखने पर विभाग को सूचना देने की अपील की है।
Trending Videos
कंडीसौड़ (टिहरी)। थौलधार ब्लॉक के उनियाल गांव और रमोलगांव के आसपास एक व्यक्ति को भालू और उसके दो बच्चे दिखाई दिए। इसके बाद से ही वहां पर दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना पर वन विभाग की मैंडखाल और चापड़ा अनुभाग की संयुक्त टीम ने संभावित स्थानों पर गश्त बढ़ा दी है। खांड गांव निवासी बलदेब कुमाई ने ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर रमोलगांव के निकट भणेती खदेरे में भालू और उसके दो बच्चों को देखा। वन बीट अधिकारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर विभागीय टीम ने क्षेत्र के अलग स्थानों पर गश्त बढ़ाने के साथ ही लोगों को मानव वन्य जीव संघर्ष की घटनाओं की रोकथाम और बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके अलावा लोगों को बच्चों के साथ अतिरिक्त सावधानी बरतने, अकेले इधर-उधर न जाने व जंगली जानवर दिखने पर विभाग को सूचना देने की अपील की है।

कमेंट
कमेंट X