{"_id":"6944413817c5fed47e00ea04","slug":"complaints-resolved-at-the-jan-jan-ki-sarkar-dwar-uttarkashi-news-c-5-1-drn1086-859760-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: गुंदियाट गांव में जन-जन की सरकार के द्वार शिविर में हुआ शिकायतों का निस्तारण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: गुंदियाट गांव में जन-जन की सरकार के द्वार शिविर में हुआ शिकायतों का निस्तारण
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Thu, 18 Dec 2025 11:30 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गुंदियाट गांव में जन-जन की सरकार के द्वार शिविर में हुआ शिकायतों का निस्तारण
पुरोला। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों में जनपद में चलाए जा रहे जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत गुदियाट गांव में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही अधिकांश का मैके पर ही निस्तारण किया गया।
गुंदियाट गांव में आयोजित शिविर का शुभारंभ पुरोला एसडीएम मुकेश रमोला ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर में विभागों से संबंधित कुल पांच शिकायतें दर्ज की गई। जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तुत जानकारी भी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 40 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जबकि राजस्व विभाग की ओर से 10 जाति, आय एवं स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनाए गए। इस मौके पर राजस्व, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, महिला एवं बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, कृषि, उद्यान, वन, विद्युत, सिंचाई, पेयजल तथा पशुपालन विभागों ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जनकारी दी। इस मौके पर तहसीलदार कमलेश किरौला, खंड विकास अधिकारी सुरेश चौहान, अधिशासी अधिकारी प्रदीप दयाल, जेष्ठ उप प्रमुख महावीर सिंह रावत, राजेश बिजल्वाण, एवीओ पूजा नेगी, लोकेंद्र सिंह चौहान, कमल नयन, रीना देवी, त्रिलोक बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पुरोला। जिलाधिकारी प्रशांत आर्य के निर्देशों में जनपद में चलाए जा रहे जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत गुदियाट गांव में जन सेवा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने सहभागिता करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। साथ ही अधिकांश का मैके पर ही निस्तारण किया गया।
गुंदियाट गांव में आयोजित शिविर का शुभारंभ पुरोला एसडीएम मुकेश रमोला ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर में विभागों से संबंधित कुल पांच शिकायतें दर्ज की गई। जिनका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तुत जानकारी भी दी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग की ओर से 40 से अधिक लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जबकि राजस्व विभाग की ओर से 10 जाति, आय एवं स्थायी निवास प्रमाणपत्र बनाए गए। इस मौके पर राजस्व, समाज कल्याण, शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, महिला एवं बाल विकास, खाद्य आपूर्ति, कृषि, उद्यान, वन, विद्युत, सिंचाई, पेयजल तथा पशुपालन विभागों ने स्टाल लगाकर ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं की जनकारी दी। इस मौके पर तहसीलदार कमलेश किरौला, खंड विकास अधिकारी सुरेश चौहान, अधिशासी अधिकारी प्रदीप दयाल, जेष्ठ उप प्रमुख महावीर सिंह रावत, राजेश बिजल्वाण, एवीओ पूजा नेगी, लोकेंद्र सिंह चौहान, कमल नयन, रीना देवी, त्रिलोक बिजल्वाण आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X