{"_id":"694440ce8be03a1e830602d6","slug":"lis-listened-to-the-problems-of-public-representatives-uttarkashi-news-c-5-1-drn1086-859758-2025-12-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: पुलिस ने सुनी जनप्रतिनिधियों की समस्याएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: पुलिस ने सुनी जनप्रतिनिधियों की समस्याएं
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने सुनी जनप्रतिनिधियों की समस्याएं
पुरोला। विश्व अल्पसंख्यक अधिकारी दिवस पर पुलिस ने व्यापारियों, समाजसेवियों और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। साथ ही पुलिस ने उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष दीपक रावत के नेतृत्व में पुलिस चौकी परिसर जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने अपने विचार रखे और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। वहीं थानाध्यक्ष दीपक रावत ने ग्राम प्रधानों से गांवों में अकेले रहने वाले वृद्धजनों की जानकारी जुटाने को कहा ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें सुरक्षा व आवश्यक मदद मुहैय्या कराई जा सके। उन्होंने बैठक पर उपस्थित सभी से अपील की कि यदि उन्हें किसी ऐसे बुजुर्ग की जानकारी मिलती है जो अकेले रहते हों और उसे कोई समस्या है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही थाना क्षेत्र में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं आपराधिक गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, बलदेव रावत, राजपाल सिंह पंवार, पवन सिंह तोमर, सूर्या लाल, नवीन गैरोला, गंभीर चौहान, चंद्र मोहन राणा, धर्मेंद्र नेगी, प्रमोद नेगी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पुरोला। विश्व अल्पसंख्यक अधिकारी दिवस पर पुलिस ने व्यापारियों, समाजसेवियों और ग्राम प्रधानों के साथ बैठक की। साथ ही पुलिस ने उनकी विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की। बृहस्पतिवार को थानाध्यक्ष दीपक रावत के नेतृत्व में पुलिस चौकी परिसर जनप्रतिनिधियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों एवं समाज सेवियों ने अपने विचार रखे और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। वहीं थानाध्यक्ष दीपक रावत ने ग्राम प्रधानों से गांवों में अकेले रहने वाले वृद्धजनों की जानकारी जुटाने को कहा ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें सुरक्षा व आवश्यक मदद मुहैय्या कराई जा सके। उन्होंने बैठक पर उपस्थित सभी से अपील की कि यदि उन्हें किसी ऐसे बुजुर्ग की जानकारी मिलती है जो अकेले रहते हों और उसे कोई समस्या है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। इसके साथ ही थाना क्षेत्र में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति एवं आपराधिक गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष अंकित पंवार, बलदेव रावत, राजपाल सिंह पंवार, पवन सिंह तोमर, सूर्या लाल, नवीन गैरोला, गंभीर चौहान, चंद्र मोहन राणा, धर्मेंद्र नेगी, प्रमोद नेगी आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X