{"_id":"697609af4824acc740004549","slug":"congress-leaders-prayed-for-wisdom-for-the-up-government-uttarkashi-news-c-54-1-uki1010-117660-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarkashi News: कांग्रेसियों ने यूपी सरकार की सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarkashi News: कांग्रेसियों ने यूपी सरकार की सद्बुद्धि के लिए की प्रार्थना
संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तर काशी
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके समर्थकों के साथ की गई अभद्रता की निंदा की
उत्तरकाशी। प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने जो अभद्रता की उसको लेकर कांग्रेस खुलकर उनके समर्थन में आई है। जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के बैनर तले कांग्रेसियों ने हनुमान मंदिर परिसर में साधु-संतों के साथ बैठकर उत्तर प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान कांग्रेसियों ने दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की।
रविवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप रावत के नेतृत्व में कांग्रेसी हनुमान मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। वक्ताओं ने कहा कि यूपी सरकार जिस प्रकार स्वयं को हिंदू धर्म की अगुवाई करने वाली बताती है। उसी सरकार ने हिंदू धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक पद पर आसीन स्वामी के साथ किया गया व्यवहार अत्यंत निंदनीय है।
यह सरकार की कथनी और करनी के अंतर और दोहरे मानदंडों को उजागर करता है। यह सरकार अपनी राजनीति के लिए धर्म का उपयोग करती है जबकि उसके आचरण में हिंदू धर्म के मूल्यों के प्रति सम्मान नहीं दिखता। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में मांग रखी कि उत्तर प्रदेश सरकार इस कृत्य पर सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करे और साधु संतों के सम्मान को सुनिश्चित करे। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनकपाल सिंह परमार, महावीर रावत, कविता जोगेला, मधु रावत, जितम सिंह रावत, सूरज राणा, सूर्यबल्लभ नौटियाल, भगवान चंद, सुधीश नौटियाल, रमन कठैत, विवेक मिनान उपस्थित रहे।
कांग्रेसियों ने उपवास रखकर जताया विरोध
नई टिहरी / लंबगांव। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सहित उनके अनुयायियों और वेद पाठियों के साथ उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई का कांग्रेसियों और गो सेवा से जुड़े लोगों ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए स्वामी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नवदुर्गा मंदिर परिसर में उपवास पर बैठे। रविवार को कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, राकेश राणा, विजय गुनसोला, देवेंद्र नौडियाल, दर्शनी रावत ने मंदिर परिसर में उपवास के दौरान कहा कि यूपी सरकार वेदपाठी बटुक ब्राह्मणों की शिखा खींच कर उन्हें पीट रही है। इस मौके पर मुर्तजा बेग, रमेश गुनसोला, गबर सिंह रावत, वीरेंद्र दत्त, बृद्धपाल परमार, गंगा गुनसोला उपस्थित रहे। दूसरी ओर, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी राजेश्वरी मंदिर खांड गांव में सांकेतिक उपवास पर बैठे रहे। संवाद
Trending Videos
उत्तरकाशी। प्रयागराज में स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद और उनके समर्थकों के साथ पुलिस ने जो अभद्रता की उसको लेकर कांग्रेस खुलकर उनके समर्थन में आई है। जिला कांग्रेस कमेटी उत्तरकाशी के बैनर तले कांग्रेसियों ने हनुमान मंदिर परिसर में साधु-संतों के साथ बैठकर उत्तर प्रदेश सरकार की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। इस दौरान कांग्रेसियों ने दुर्व्यवहार की कड़ी निंदा की।
रविवार को जिलाध्यक्ष प्रदीप रावत के नेतृत्व में कांग्रेसी हनुमान मंदिर परिसर में एकत्रित हुए। वक्ताओं ने कहा कि यूपी सरकार जिस प्रकार स्वयं को हिंदू धर्म की अगुवाई करने वाली बताती है। उसी सरकार ने हिंदू धर्म के सर्वोच्च आध्यात्मिक पद पर आसीन स्वामी के साथ किया गया व्यवहार अत्यंत निंदनीय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह सरकार की कथनी और करनी के अंतर और दोहरे मानदंडों को उजागर करता है। यह सरकार अपनी राजनीति के लिए धर्म का उपयोग करती है जबकि उसके आचरण में हिंदू धर्म के मूल्यों के प्रति सम्मान नहीं दिखता। कार्यक्रम में उपस्थित वक्ताओं ने एक स्वर में मांग रखी कि उत्तर प्रदेश सरकार इस कृत्य पर सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करे और साधु संतों के सम्मान को सुनिश्चित करे। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख कनकपाल सिंह परमार, महावीर रावत, कविता जोगेला, मधु रावत, जितम सिंह रावत, सूरज राणा, सूर्यबल्लभ नौटियाल, भगवान चंद, सुधीश नौटियाल, रमन कठैत, विवेक मिनान उपस्थित रहे।
कांग्रेसियों ने उपवास रखकर जताया विरोध
नई टिहरी / लंबगांव। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सहित उनके अनुयायियों और वेद पाठियों के साथ उत्तर प्रदेश शासन-प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई का कांग्रेसियों और गो सेवा से जुड़े लोगों ने कड़ा विरोध किया। उन्होंने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए स्वामी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर नवदुर्गा मंदिर परिसर में उपवास पर बैठे। रविवार को कांग्रेस पूर्व जिलाध्यक्ष शांति प्रसाद भट्ट, राकेश राणा, विजय गुनसोला, देवेंद्र नौडियाल, दर्शनी रावत ने मंदिर परिसर में उपवास के दौरान कहा कि यूपी सरकार वेदपाठी बटुक ब्राह्मणों की शिखा खींच कर उन्हें पीट रही है। इस मौके पर मुर्तजा बेग, रमेश गुनसोला, गबर सिंह रावत, वीरेंद्र दत्त, बृद्धपाल परमार, गंगा गुनसोला उपस्थित रहे। दूसरी ओर, प्रतापनगर विधायक विक्रम सिंह नेगी राजेश्वरी मंदिर खांड गांव में सांकेतिक उपवास पर बैठे रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X